नेहा पेंडसे बनेंगी छवि झोलकर?

http//www.daylife.page

मुम्बई। एण्डटीवी के ‘भाबीजी घर पर हैं‘ के सभी दर्शकों को एक बड़ा सरप्राइज मिलने वाला है! शो में एक नये किरदार छवि झोलकर की एंट्री होने वाली है, जो सबको झिंझोड़ कर रख देगा! और छवि झोलकर की भूमिका में और कोई नहीं, बल्कि नेहा पेंडसे होंगी, जो अनीता भाबी का रोल कर रही हैं! छवि झोलकर एक खूबसूरत मराठी लड़की है, जो खूबसूरत महाराष्ट्रियन नौवारी साड़ी पहनेगी और जिसके छोटे-से जूड़े में गजरा होगा। वह एक महाराष्ट्रिय डांसर है, जो अपने लुभावने लावणी मूव्स से दर्शकों को सम्मोहित करेगी। नेहा पेंडसे मस्ती, चकाचैंध, श्रृंगार और ड्रामा को बढ़ाते हुए, छवि बनकर इस नये और भव्य अवतार में दर्शकों का दिल जीतेंगी! तो यह छवि वास्तव में कौन है और माॅडर्न काॅलोनी में क्यों आई है?

छवि झोलकर के किरदार के बारे में और जानकारी देते हुए, नेहा पेंडसे, ऊर्फ अनीता भाबी ने कहा, भाबीजी घर पर हैं के प्रशंसकों और दर्शकों को छवि झोलकर के नये किरदार के रूप में एक सुखद सरप्राइज मिलने वाला है। मैं बहुत खुश हूँ कि मुझे एक ही शो में एक नहीं, बल्कि दो किरदार निभाने का मौका मिला है! इस शो के पास हमेशा कुछ न कुछ मजेदार और मनोरंजक होता है, न केवल दर्शकों के लिये, बल्कि कलाकारों के लिये भी। इसमें कोई शक नहीं कि यह चुनौती से भरा है, लेकिन साथ ही बहुत रोमांचक भी है। छवि झोलकर एक तड़कती-भड़कती महाराष्ट्रियन डांसर है। तो एक डांसर का किरदार निभाने में मुझे मेरे भीतर की मराठी मुलगी और डांसिंग के लिये मेरे जुनून को बाहर लाने का मौका मिलेगा- और यह दोनों काम साथ-साथ होंगे। 

इस किरदार को अदा करने में सबसे अच्छी बात यह है कि इसके लिये मुझे अपनी फेवरेट डांस स्टाइल्स में से एक, यानि लावणी पर हाथ आजमाने का मौका मिला है! यह नृत्य का एक मनोरम रूप है, जिसमें हाथों की कई चेष्टाएं और अभिव्यक्तियाँ होती हैं। और सबसे अच्छी बात यह है कि छवि एक भूत है! मैंने पहले कभी किसी आत्मा का रोल नहीं किया है, यह मेरे लिये पहला है। इसकी शूटिंग में मुझे बहुत मजा आया- भड़कीले कपड़े  और ज्वेलरी पहनने से लेकर डांस मूव्स की प्रैक्टिस और लोगों को डराना, सब-कुछ बड़ा मनोरंजक रहा। छवि, अनीता के शरीर में घुस जाएगी और उससे ऐसे काम करवाएगी, जो सभी को चैंका देंगे। आपको यह ट्रैक देखने से नहीं चूकना चाहिये और इसे जरूर देखना चाहिये!