यूएचआरसी संगठन सचिव खुशीराम मीणा के जन्मदिन पर रक्तदान शिविर


http//www.daylife.page

जयपुर। राजस्थान नर्सेज एशोसिएशन अध्यक्ष व मानवाधिकार संगठन युनिवर्सल ह्यूमन राइट्स काउंसिल के राष्ट्रीय सचिव खुशीराम मीणा के जन्मदिन पर टीम द्वारा विशाल रक्तदान शिविर, एस.एम.एस जयपुर शहर में सफल रहा। वरिष्ठ अतिथि राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. तरूण बाकोलियां टीम के साथ शामिल हुए। 

रक्तदाताओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया, कार्यक्रम मे शामिल प्रदेश उपाध्यक्ष इंद्राराज मीणा, महासचिव, युवराज मुण्डोतिया, जितेन्द्र मुण्डोतिया, देवनारायण खोलिया,हनुमान प्रसाद वर्मा, महेन्द्र दूडिया, रामफूल राणा,मुकेश मीणा, व समस्त मौजूद रहे।