कांग्रेस के दिग्गज नेताओं और कार्यकर्ताओं ने पेट्रोल पम्पों पर दिया धरना




http/www.daylife.page

अलवर। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी, प्रदेश कांग्रेस कमेटी, भंवर जितेंद्र सिंह, महासचिव अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी, प्रभारी असम, पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं टीकाराम जुली, श्रम रोजगार व सहकारिता मंत्री राजस्थान सरकार, जिलाध्यक्ष ज़िला कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार पेट्रोलियम पदार्थों की बढ़ती कीमतों के विरोध में दिनांक 7 जुलाई को अलवर जिले सभी 22 ब्लॉकों में पेट्रोल पम्पों पर धरना दिया गया। 

दिनांक 8 जुलाई से 15 जुलाई तक सभी ब्लॉकों में प्रतिदिन निर्धारित किये गए पेट्रोल पंपों पर हस्ताक्षर अभियान चलाया गया, जिसमें पूरे जिले में 1 लाख हस्ताक्षर करवाये गए। 16 जुलाई 2021 को अलवर ज़िला कांग्रेस कमेटी कार्यालय, सुभाष चौक से शहीद स्मारक कंपनी बाग तक साईकिल रैली निकाली गई। शहीद स्मारक पर पहुँच कर सभी कांग्रेसजन ने स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित की। 

इस अवसर पर योगेश मिश्रा ने बताया कि पिछले 2 वर्ष में केंद्र सरकार ने 70 बार पेट्रोल डीज़ल के दाम बढ़ाये हैं। कांग्रेस शासनकाल में जब तेल के दाम 60 रु लीटर थे तब भाजपा नेता सड़कों पर गला फाड़ कर चिल्लाते थे। जब दाम 100 रु. के पार हैं तब इनके मुँह में दही जमा है। आमजन को महंगाई घटाने का झूठा वादा कर राज में आने वाली भाजपा ने देश को महंगाई और कमजोर अर्थव्यवस्था की गहरी खाई में धकेल दिया है।