सोशल मीडिया के माध्यम से कुब्रा ने अपने स्कूल शिक्षक चाको को ढूंढा!

अभिनेत्री ने उन्हें जन्मदिन की प्यार भरी शुभकामनाएं दीं!

http//www.daylife.page

मुंबई। अभिनेत्री कुब्रा सैत सोशल मीडिया की अद्भुत पॉवर से बहुत अधिक प्रभावित हैं। एलजीबीटीक्यू समुदाय के लिए जागरूकता और सहयोग बढ़ाने के लिए इंटरैक्टिव लाइव कार्यक्रमों में भागीदारी करना हो, या अपने मशहूर इंस्टाग्राम पर टैरो कार्ड रीडर जैसे कई तरह के लोगों का इंटरव्यू लेना हो, वे इस टूल का बहुत ही संजीदगी, खूबसूरती और प्रभावी ढंग से अपने दर्शकों के मनोरंजन के लिए उपयोग करती हैं। कुछ समय पूर्व ही उन्होनें स्कूल के दिनों में अपने प्रिय शिक्षक, चाको का पता सोशल मीडिया के माध्यम से ही लगाया।

सोशल मीडिया पर उन्होंने कहा कि, सोशल मीडिया पर मैं एक महीने से अपने प्रिय टीचर के बारे में पता लगाने की कोशिश कर रही थी। मुझे याद है वे उसी स्कूल में थे, जिससे मैं सबसे ज्यादा नफरत करती थी। मेरी मदद के लिए वही मीडिया आया जिसकी आज बहुत खराब रैप है। जैसे ही मुझे चाको सर का नंबर मिला मैंने तुरन्त उन्हें फोन किया। उनकी वही चिरपरिचित आवाज आई और मैं फिर से वही 5वीं कक्षा की छात्रा की तरह दबी हुई आवाज में हंस दी। जब मैं उनसे मिलने उनके घर पहुंची तो वो गेट के पास खड़े मेरा इंतजार कर रहे थे और मैंने उन्हें देखते ही कहा, मुझे याद है कि आप बहुत लम्बे थे सर।

हे भगवान! अब मैं पाँचवी ग्रैड की छात्रा नहीं हूँ। उन्होंने मुझे अपना ड्रीम प्रोजेक्ट दिखाया ... एक वर्चुअल कॉकपिट, एक सिमुलेशन यूनिट और हमने सोफ़े पर मज़े से बैठ कर ऑरेंज जूस पीते हुए हांगकांग हवाई अड्डे के चारों ओर उड़ान भरी। उनकी खूबसूरत मुस्कान को मैंने कैमरे में कैद करना ठीक समझा। कुछ दिनों पहले सर चाको एक साल और बड़े हो गए हैं… जन्मदिन की बधाई सर। आप हमेशा ऐसे ही जवाँ रहें। आप उन सभी विमानों को उड़ाएं और सब के दिलों में राज करें। दुनिया भर से प्रशंसकों और पुराने दोस्तों से बहुत खूबसूरत मैसेज और बधाइयाँ मिली हैं, इससे यही महसूस होता है कि सोशल मीडिया का अगर कोई सही उपयोग करना चाहे तो आसानी से कर सकता है। खूबसूरत कोशिश कुब्रा!