परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास को जयपुर सेनेटरी डीलर्स एसोसिएशन ने दिया चेक
http//www.daylife.page
जयपुर। परिवहन एवं सैनिक कल्याण मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास को जयपुर सेनेटरी डीलर्स एसोसिएशन ने मुख्यमंत्री सहायता कोष के लिए 1 लाख 11 हजार रूपये का चेक भेंट किया। मंत्री खाचरियावास के राजकीय आवास पर एसोसिएशन के अध्यक्ष रमेश चंद गुप्ता के नेतृत्व में प्रतिनिधि मंडल ने कोविड-19 महामारी में सहायतार्थ कोष के लिए चेक सौंपा।
खाचरियावास ने एसोसिएशन के जनहित प्रयासों की सराहना की। उन्होंने कहा कि कोविड-19 संक्रमण से बचाव के लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नेतृत्व वाली राज्य सरकार के प्रयासों की पूरे देश में सराहना हुई। इसमें प्रदेश की जनता को बहुत बड़ा योगदान रहा। प्रदेशवासियों ने तन-मन-धन से राज्य सरकार का पूरा सहयोग किया।
इस अवसर पर एसोसिएशन के प्रतिनिधि मंडल में सर्व राजकुमार जिंदल, सुभाष चंद बंसल, सियाराम गुप्ता, नवीन मोदी, बाबूलाल खंडेलवाल, रामअवतार सिंघल, प्रकाश कुमार बजाज एवं जय चन्द झालानी शामिल उपस्थित रहे।