www.daylife.page
जयपुर। राजस्थान के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के शासन सचिव डॉ. समित शर्मा को सचिवालय स्थित उनके कक्ष में जेके लक्ष्मीपत यूनिवर्सिटी जयपुर के प्रतिनिधि एवं राजस्थान प्रोजेक्ट हैड राजीव दुबे द्वारा वरिष्ठ नागरिक हेल्पलाइन का पोस्टर भेंट किया गया।
डॉ. शर्मा ने बताया कि इससे वरिष्ठ नागरिकों को घर बैठे आपदा में सहायता और सरकारी व कानूनी परामर्श प्राप्त हो सकेगा। उन्होंने एल्डरलाइन के व्यापक प्रचार-प्रसार की आवश्यकता बताई। साथ ही एल्डरलाइन के माध्यम से वरिष्ठ नागरिक घर बैठे किस प्रकार सहायता प्राप्त कर सकते हैं इस पर भी चर्चा हुई।
उल्लेखनीय है कि हेल्पलाइन के लिए राजस्थान में जेके लक्ष्मीपत यूनिवर्सिटी एवं समर्थ एल्डरकेयर, सहयोगी संगठन हैं। केन्द्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय और राजस्थान सरकार की पहल पर संचालित एल्डरलाइन टोल फ्री नंबर 14567 का पोस्टर जारी किया गया है।