15 अगस्त को ‘‘सामाजिक समानता व न्याय“ विषयक पर विचार गोष्ठी

समर्पण संस्था द्वारा 75 वें स्वतंत्रता दिवस पर ‘‘सामाजिक समानता व न्याय“ विषयक विचार गोष्ठी  

http//www.daylife.page

जयपुर। मानवता व परोपकार के लिए समर्पित समर्पण संस्था द्वारा 75 वें स्वतंत्रता दिवस पर ध्वजारोहण के साथ ‘‘सामाजिक समानता व न्याय’’ विषयक विचार गोष्ठी 15 अगस्त को संस्था के कार्यकारी कार्यालय, 18 बी, श्रीकल्याण नगर, करतारपुरा, जयपुर में प्रातः 10 से दोपहर 1 बजे तक आयोजित की जायेगी। 

संस्थापक अध्यक्ष, समर्पण संस्था, जयपुर आर्किटेक्ट डॉ. दौलत राम माल्या ने जानकारी देते हुए बताया कि कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सेवानिवृत्त आई.ए.एस. ए.आर. खान होंगे तथा अध्यक्षता राज्य वस्तु व सेवा कर विभाग के विशेष आयुक्त आर.पी. बैरवा करेगें। 

इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि बिज़नेसमैन व अरविनो कम्पनी के सीएमडी अरविन्द अग्रवाल, संस्था के मुख्य संरक्षक सी.ए. विजय गोयल, एस एम एस मेडिकल कॉलेज, यूरोलॉजी के असिस्टेंट प्रोफ़ेसर डॉ. मनोज बामनिया, सहकारिता विभाग के सेवानिवृत्त संयुक्त रजिस्ट्रार  बंशी लाल चोमिया होगें। 

विचार गोष्ठी में मुख्य वक्ता पूर्व जिला न्यायाधीश व संस्था के मुख्य सलाहकार उदय चन्द बारूपाल, संस्था के प्रधान मुख्य संरक्षक अब्दुल सलाम जौहर, संस्था के मुख्य संरक्षक व सेवानिवृत्त कर्नल एस. एस. शेखावत रहेंगे।

मंच संचालन आर.जे.एंकर व वॉयस आवर आर्टिस्ट नवदीप सिंह करेंगे। कार्यक्रम में प्रातः 10 बजे मुख्य अतिथि व अन्य अतिथियों के साथ संस्था पदाधिकारी व सदस्यगण ध्वजारोहण करेंगे। उपरान्त विचार गोष्ठी में सभी अतिथि व वक्ता ‘‘समाजिक समानता व न्याय’’ विषय पर अपने विचार प्रस्तुत करेंगे।