जयपुर। शास्त्री नगर के पेंटर कॉलोनी स्थित दी प्राइम रोज़ पब्लिक स्कूल में बोन एंड ब्रेन फिजियोथैरेपी क्लिनिक की वर्षगांठ के अवसर पर निःशुल्क फिजियोथैरेपी शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें 75 विभिन्न बिमारियों से परेशान लोगों को परामर्श एवं फिजियोथैरेपी मार्गदर्शन देकर लाभान्वित किया गया।
इस क्षेत्र में अपने आप में पहला एवं महिलाओं, पुरुषों एवं युवाओं के लिए उपयोगी शिविर में लोगों ने काफी दिलचस्पी दिखाई, जहाँ मरीज अपने एक्सरे, एमआरआई एवं पुराने इलाज के पर्चे लेकर शिविर में पहुंचे। जब उनसे जानना चाहा तो उन लोगों ने शिविर में मिली सेवाओं की सराहना की और अपने आपको संतुष्ट पते हुए कहा कि महीने में एक बार तो यह कैम्प कम से कम लगता रहे जिससे हमें लाभ मिलता रहे।
इस अवसर पर स्थानीय नेताओं ने बताया कि किशनपोल विधानसभा के विधायक अमीन कागजी के निर्देशानुसार पेंटर कॉलोनी नाहरी का नाका में विशाल नि:शुल्क फिजियो थेरेपी शिविर का सफल आयोजन में अनेक मौहल्ले की शख्सियतों में वार्ड 55 के पार्षद प्रत्याशी एवं युवा नेता असलम कुरैशी, गुड्डू चौधरी, इकराम भाई (हाजी कॉलोनी), हाजी अब्दुल वाहिद, इमरान भाई, ज़फर भाई एवं दी प्राइम रोज़ स्कूल के प्रिंसिपल वकील अहमद, समीर अहमद (गट्टू) मुख्य रहे। इस कैंप के अंदर युवाओं ने बुजुर्गों ने और महिलाओं ने बढ़-चढ़कर जांच कराई और डॉक्टर से अपनी सलाह ली। वार्ड 55 के युवाओं, बुजुर्गों और महिलाओं ने बढ़-चढ़कर जांच कराई और शिविर में दी गई सेवाओं की सराहना की।
बोन एंड ब्रेन फिजियोथैरेपी क्लिनिक के डॉ. जावेद अहमद ने शिविर में अपना वक़्त और सेवाएं देने के लिए अपनी टीम के डॉ. हारून मंसूरी, डॉ. शबाना भाटी एवं फ़राज़ खान की प्रशंसा की। इस अवसर पर डॉ. जावेद ने कहा कि हमारा मक़सद मरीजों, लोगों में फिजियोथेरैपी क्लिनिकल चिकित्सा पद्धति का प्रचार-प्रसार कर अवाम लोगों को लाभान्वित करना है। फिजियोथेरैपी से शरीर का लकवा, चेहरे का लकवा, कमर दर्द, स्याटिका, स्लिपडिस्क, रीड की हड्डी का टेढ़ापन दूर करना, पार्किंसन, गर्दन दर्द, मांसपेशियों का दर्द, कूल्हे जाम हो जाना, हाथ-पैरों में सुना आ जाना, फ्रेक्चर के बाद की समस्याएं, स्पोर्ट्स इंजरी, हाथ पैरों का टेढापन, कपिंग थैरेपी (हिजामा), शारीरिक विकलांगता, कंधे का दर्द, जोड़ों का दर्द, कोहनी एवं एड़ी का दर्द का कारगर इलाज किया जा सकता है।