एशियन ड्रॉप रोबॉल की कार्यकारिणी घोषित




http//daylife.page

जयपुर/भीलवाड़ा। भारतीय ड्रॉप रोबॉल महा संघ मीडिया प्रभारी,एवं भारीतय  टीम कोच लक्ष्मण सिंह राठौड़ ने बताया कि विश्व ड्रॉप रोबॉल फैडरेशन के सीईओ ईश्वर सिंह आर्य ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आज घोषणा की कि एमडी मामून बांग्लादेश ड्रॉप रोबॉल एशिया का जनरल सेक्रेटरी बनाया जाता है, पाकिस्तान के लाला अब्दुल वाहिद को उपाध्यक्ष, प्रेमनाथ श्रेष्ठ नेपाल को उपाध्यक्ष, औज़ाकिस्तान की मिस गुलबहार को संयुक्त सचिव बनाया गया, मोहम्मद इरफान श्रीलंका को एक्जेक्यूटिव मेंबर और सहायक सचिव पद पर डॉ सुमित सिंह दिल्ली को बनाया जाता है।  

आज ड्रॉप रोबॉल खेल विश्व सत्तर पर अपनी पहचान बना चुका है। भारत में ये खेल 2008 में रोहतक जिले से आरम्भ हुआ, समय के साथ इस खेल को 2017 में ऑल इंडिया युनिवर्सिटी व 2016 में SGFI में भी शामिल किया गया। आज विश्व के 15 से अधिक देशों में इस खेल को खेला जा रहा हैं। एम डी मामून बांग्लादेश ने कहा कि जल्दी से एशिया के बाकी देशों से संपर्क कर एशिया कप की जगह ओर दिनांक तय की जायेगी। ईश्वर सिंह आर्य ने कहा कि कम समय मे ही ये स्वदेशी खेल सम्पूर्ण भारत में अपना परचम लहराने के बाद अब एशिया में भी अपने झण्डे गाड़ रहा है। 

वो दिन दूर नही जब भारत की गली गली में खेले जाने वाला भारतीय ड्रॉप रोबॉल खेल विदेशियों का भी लोकप्रिय खेल होगा। भारतीय ड्रॉप रो बॉल फेडरेशन की जनरल सेक्रेटरी लता शर्मा ने आज के इस वर्चुअल कार्यक्रम का सफल संचालन किया और सभी देशों के बीच उचित सामंजस्य स्थापित करने का कार्य किया। वर्ल्ड ड्रॉप रोबॉल फेडरेशन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष डॉ. नागेंद्र शर्मा ने सभी का आभार प्रकट करते हुऐ कहा कि आप सब का सहयोग इसी तरह मिलता रहा तो वो दिन दूर नही जब भारतीय खेल ड्रॉप रोबॉल भी दुनिया की जबान पर होगा डॉ वीरजी कॉल भी उपस्थित थे।