मनोहरपुर में सुकन्या समृद्धि योजना मेले का आयोजन हुआ
जाफ़र लोहानी

www.daylife.page 

मनोहरपुर (जयपुर)। भारतीय डाक विभाग की ओर से सुकन्या समृद्धि योजना अभियान मनोहरपुर मे शनिवार को आयोजित किया गया। 

जयपुर देहात मंडल के डाक अधीक्षक मोहन सिंह मीणा ने बताया कि बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के तहत सुकन्या समृद्धि योजना के तहत शनिवार उपडाकघर मनोहरपुर मे जन्म से लेकर 10 वर्ष तक की बच्चीओ का सुकन्या समृद्धि खाता खुलवाएं। इसके साथ साथ डाकघर की समस्त योजनाओं के भी खाते एवं जानकारी दी गयी ।  

शाहपुरा परिमंडल के सहायक अधीक्षक चन्द्र प्रकाश मीणा ने बताया कि इस मौके पर कर्मचारी घर घर जाकर 15 सितम्बर तक सुकन्या समृद्धि खाता खोलेंगे। इसके लिए बच्ची के जन्म प्रमाणपत्र व पिता या माता आधार कार्ड और केवाईसी फार्म जरूरी है, जो डाक डाक घर मे उपलब्ध है। खाता किसी भी डाकघर मे खुलवाया जा सकता है और भारत के किसी भी डाकघर में लेन देन किया जा सकता है। इस मौके पर मनोहरपुर उपडाकघर मे 21 सुकन्या समृद्धि खाते शनिवार को खोले गए। अब तक उपडाकघर मनोहरपुर मे सुकन्या समृद्धि योजना खातो का अर्धशतक लगभग लग चुका है।