पंचायत चुनाव-2021
लगभग 11 हजार ईवीएम मशीनों से करवाए जाएंगे चुनाव
25 लाख से ज्यादा मतदाता कर सकेंगे अपने मताधिकार का इस्तेमाल
आयुक्त ने दोनों चरणों की तरह तीसरे चरण में भी उत्साह के साथ सुरक्षित मतदान करने की अपील की
जयपुर। राजस्थान के 6 जिलों (जयपुर, जोधपुर, भरतपुर, सवाईमाधोपुर, दौसा और सिरोही) में जिला परिषद और पंचायत समिति सदस्यों के तीसरे और अंतिम चरण के चुनाव के लिए 1 सितंबर को प्रातः 7.30 से सायं 5.30 बजे तक मतदान करवाया जाएगा।
राज्य निर्वाचन आयोग के चुनाव आयुक्त पीएस मेहरा ने कहा कि मतदाताओं ने प्रथम और द्वितीय चरण चरणों में पूरे जोश और उत्साह के साथ मतदान किया। यही वजह रही कि प्रथम चरण में 62.36 प्रतिशत और द्वितीय चरण में 65.88 फीसद मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया। उन्होंने तीसरे चरण के लिए भी मतदाताओं से बिना किसी प्रलोभन, लालच एवं दबाव के भयमुक्त और कोविड के दिशा-निर्देशों की पालना के साथ मतदान करने की अपील की है।
1772 उम्मीदवार चुनावी मैदान में
चुनाव आयुक्त ने बताया कि जयपुर, जोधपुर, भरतपुर, सवाईमाधोपुर, दौसा और सिरोही जिले की 25 पंचायत समितियों के 507 सदस्यों और उनसे संबंधित जिला परिषद सदस्यों के लिए मतदान करवाया जाएगा। 507 पंचायत समिति सदस्यों के लिए 1772 उम्मीदवारों ने दावेदारी पेश की, जबकि 7 उम्मीदवारों को निर्विरोध चुन लिया गया है। उन्होंने बताया कि तीसरे चरण में 11 हजार से ज्यादा ईवीएम मशीनों का इस्तेमाल किया जाएगा। चुनाव के संपादन के लिए लगभग 18 हजार कार्मिकों को नियोजित किया गया है। उन्होंने बताया कि मतगणना 4 सितंबर को प्रातः 9 बजे से सभी जिला मुख्यालयों पर होगी।
25 लाख से ज्यादा मतदाता कर सकेंगे मतदान
चुनाव आयुक्त मेहरा ने बताया कि तीसरे चरण में 3547 मतदान केंद्रों पर 25 लाख 78 हजार 470 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे। इसमें 13 लाख 60 हजार 36 पुरुष, 12 लाख 18 हजार 427 महिला व 7 अन्य मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर सकेंगे। उन्होंने बताया कि सभी चरणों के मतदान सम्पन्न होने के बाद 4 सितंबर को जिला मुख्यालय पर मतगणना करवाई जाएगी। उन्होंने बताया कि क्षेत्रों में होने वाले चुनावों पर कड़ी नजर रखने के लिए भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों को नियोजित किया गया है। सभी पर्यवेक्षक जिलों में पहुंच गए हैं।
कोरोना संबंधी गाइडलाइन की करें पालना
चुनाव आयुक्त मेहरा ने कहा कि पहले और दूसरे चरण के चुनावों की तरह इस चुनाव में भी प्रत्येक मतदाता कोरोना महामारी से बचाव के उपायों के साथ मतदान प्रक्रिया में सक्रिय भागीदारी निभाए। उन्होंने कहा कि सभी मतदाता अपने घर से मास्क लगाकर मतदान के लिए जाएं। मतदान केंद्र में जाने से पहले हाथों को सेनेटाइज करें और मतदान के समय पंक्ति में खड़े रहने के दौरान चिन्हित गोलों पर खड़े रहकर या उचित दूरी बनाते हुए अपनी बारी का इंतजार करें। उन्होंने कहा कि मतदान के दौरान सीनियर सिटीजन और दिव्यांगजनों को प्राथमिकता दी जाए। उन्होंने मतदाता, उम्मीदवार या उनके समर्थकों से मतदान केंद्र या आसपास भीड़ या समूह में खड़े नहीं रहने की भी अपील की।
शिकायत या जानकारी के लिए नियंत्रण कक्ष
मतदान के दौरान किसी निर्वाचन संबंधी किसी भी समस्या के समाधान के लिए जिला व राज्य स्तर पर नियंत्रण कक्ष स्थापित किए गए हैं। निर्वाचन आयोग के मुख्यालय पर दो पारियों में संचालित नियंत्रण कक्ष के दूरभाष नंबर 0141-2227419, 2227420 पर संपर्क कर निर्वाचन से जुड़ी जानकारी हासिल कर सकते हैं। इसी तरह भरतपुर जिला मुख्यालय पर मतदाता 05644-220320 दूरभाष नंबर पर, जोधपुर के मतदाता 0291-2650345, सिरोही के मतदाता 02972-220706, सवाईमाधोपुर के मतदाता 07462-220602, दौसा के मतदाता 01427-224903 और जयपुर के मतदाता 0141- 2204259 मतदाता निर्वाचन प्रक्रिया या मतदाता से जुड़ी जानकारी या किसी भी तरह की शिकायत के लिए फोन कर सकते हैं।
वैकल्पिक दस्तावेजों से भी हो सकेगा मतदान
चुनाव आयुक्त मेहरा ने बताया कि मतदान के लिए प्रत्येक मतदाता भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी निर्वाचक फोटो पहचान पत्र अपने साथ जरूर लाएं। इनके अभाव में राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा अनुमत 12 अन्य वैकल्पिक दस्तावेजों में से किसी एक को दिखाकर भी मतदाता अपना वोट डाल सकते हैं।