ऊषा इंटरनेशनल के नये किचन अप्लायंसेस कैम्पेन में नजर आयेंगी कीर्ति सुरेश
http//daylife.page

नई दिल्ली।  भारत के प्रमुख कंज्यूमर ड्यूरेबल ब्रांड ऊषा इंटरनेशनल ने आज एक नया मीडिया कैम्पेन पेश किया है। इस मीडिया कैम्पेन में किचन अप्लायंयेस की श्रृंखला पेश की गयी है, जिसमें ब्रांड एम्बेसडर और राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता (2018) कीर्ति सुरेश नजर आयेंगी। इस कैम्पेन के तहत ऊषा ने पारंपरिक तथा डिजिटल माध्यमों पर चार विज्ञापन जारी किये हैं। 

पूरे भारत में ग्राहकों को जोड़ने और उनकी भागीदारी को बढ़ाने के लक्ष्य के साथ, ऊषा के टीवी विज्ञापनों में कीर्ति सुरेश ऊषा के चार प्रमुख उत्पाीदों- ट्राईएनर्जी प्लस मिक्सर ग्राइंडर, कोलोसल डीएलएक्स वेट ग्राइंडर, राइस कूकर और कैलिप्सो ओटीजी का इस्तेमाल करते हुए स्वादिष्ट पकवान बनाती नजर आयेंगी। हरेक फिल्मु 35 सेकंड की है, जिसे पूरे भारत भर में पेश किया गया है। ये फिल्मेंस ऊषा के बढ़ते बाजार पर ध्या न केंद्रित करती हैं। इन विज्ञापनों में अभिनेत्री को होम-शेफ के अवतार में दिखाया गया है जोकि ऊषा प्रोडक्ट्स के साथ खाना पकाने की अपनी खुशी जाहिर कर रही हैं, क्योंकि ये प्रोडक्ट उनके सामाजिक रुतबे को भी बढ़ाने का काम कर रहे हैं। उनके लिये किचन वो जगह है, जहां वह रचनात्मोक तरीके से खुद को व्यक्त कर पाती हैं। इसके लिये उन्हें तेज, आरामदायक और बिना किसी झंझट वाले उत्पाहद चाहिये ताकि कुछ जादू दिखाया जा सके। ये टीवी विज्ञापन ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचने और अपना असर दिखाने के लिये हिन्दी, अंग्रेजी, तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम जैसी कई सारी भाषाओं में प्रसारित किये जायेंगे। 

नये कैम्पेन के बारे में, सौरभ बैशाखिया, प्रेसिडेंट अप्लायंसेस, ऊषा इंटरनेशनल ने कहा, जिस तरह से यह कैम्पेन तैयार हुआ है मैं बहुत खुश हूँ। बेशक, कीर्ति सुरेश जैसी अदाकारा को परिचय की जरूरत नहीं। यह साल हमारे लिए बेहद उम्मी द भरा और संरक्षण का रहा है जहां हमने ऊषा की उत्पाजद श्रृंखला को बेहतर बनाने के लिए अपने प्रयासों पर ध्याहन केंद्रित किया। हमारे पास ऐसे प्रासंगिक उत्पाहद हैं जोकि भारत के ग्राहकों को खुश करते हैं और उन्हेंर बेहतरीन मूल्यर भी देते हैं। हम सुनिश्चित कर रहे हैं कि हम ग्राहकों तक पहुंचे और उनकी जरूरतों को पहचानने, जानकारी इकट्ठा करने, खरीदारी करने और खरीदारी के बाद के अनुभव की उनकी यात्रा में सहयोग करें। ग्राहकों को सुचारू अनुभव देने के लिये हम संचार के सारे माध्यमों में मौजूदगी और हर जगह  अपनी उपस्थिति सुनिश्चित कर रहे हैं। ग्राहकों की बढ़ती संख्याय, उपकरणों  की अत्यधिक पहुँच और उपकरणों के अलग-अलग श्रेणियों के उपयोग के फायदों के साथ दक्षिण भारत ऊषा के लिए महत्वहपूर्ण बाजारों में से एक है। इस कैंपेन के साथ, हमें ग्राहकों के साथ अपना जुड़ाव मजबूत करने की उम्मीाद है। साथ ही इससे ना केवल इन बाजारों में बल्कि पूरे देश में ब्रांड का प्रभाव बढ़ेगा।

यह मीडिया कैम्पेेन 25 अगस्त से शुरू हो रहा है और यह प्रमुख क्षेत्रीय जनरल एंटरटेनमेन्ट चैनल (सामान्यम मनोरंजन चैनल/जीईसी)  तथा समाचार चैनलों पर प्रसारित किया जायेगा, ताकि सारे राज्यों पर प्रभाव पड़े। इसके बाद पूरे देशभर में संबंधित प्लेटफॉर्म पर प्रभावी रूप से डिजिटल क्षेत्र में इसका प्रसारण किया जायेगा।