शिक्षा विभाग द्वारा जारी रैंकिंग में जयपुर जिला प्रथम रहा

http//www.daylife.page

जयपुर। शिक्षा विभाग द्वारा जुलाई माह के लिए संयुक्त ज़िला रैंकिंग ज़ारी कर दी गई है। शाला दर्पण पर उपलब्ध डाटा के आधार पर तैयार की गई इस रैंकिंग में जयपुर ज़िला प्रदेश भर में प्रथम स्थान पर रहा है तथा चुरू व हनुमानगढ़ को क्रमशः दूसरी ओर तीसरी रैंक प्राप्त हुई। राज्य परियोजना निदेशक, समग्र शिक्षा, डॉ. भंवर लाल ने राज्य के सभी ज़िला शिक्षा अधिकारियों तथा पदेन ज़िला परियोजना समन्वयकों को अपने ज़िले ओर ब्लॉक की रेंकिंग का विश्लेषण करते हुए ज़िले व ब्लॉक के कमज़ोर रहे क्षेत्रों में प्रगति हेतु कार्ययोजना तैयार कर उसका प्रभावी क्रियान्वन करने हेतु निर्देशित किया। साथ ही उन्होने शिक्षा अधिकारियों को अंतिम तीन स्थान प्राप्त करने वाले ज़िलों (प्रतापगढ़, धौलपुर, झालावाड़) में प्राथमिकता से सघन मॉनिटरिंग करके रैंकिंग में अपेक्षित प्रगति हेतु दिशा निर्देश ज़ारी किए।