अभिलाषा वुमन्स वैलफेयर सोसायटी ने स्थापना दिवस मनाया

http//www.daylife.page

जयपुर। अभिलाषा वुमन्स वैलफेयर सोसायटी, ने अपना 15वां स्थापना दिवस लूईस ब्रेल दृष्टिहीन विकास संस्थान, जयपुर के बच्चों के साथ मनाया। 

इस अवसर पर अध्यक्षा डॉ. रमा माथुर ने विशिष्ट अतिथियों के रूप में पधारे हुये डॉ. अर्चना माथुर, श्रीमती बेला माथुर एवं अजय कल्ला व सभी सदस्यों के साथ गणेश वंदना करते हुये स्वागत किया। 

अध्यक्षा डॉ. रमा माथुर ने सोसायटी की वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत करके आने वाले आगामी गतिविधियों के बारे में विस्तृत जानकारी दी। इस 15वें स्थापना दिवस का मुख्य उद्देश्य दृष्टिहीन बच्चों व स्पेशल चाईल्ड को प्रोत्साहित करने का संकल्प को पूरा करने के लिये ऑनलाईन गायन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। 

डॉ. विजय लक्ष्मी माथुर ने जानकारी देते हुए बताया की कार्डीनेटर जया कल्ला रही और इस प्रतियोगिता को सुचारू रूप से अंजाम दिया गया। प्रतियोगिता में 120 प्रतियोगियों ने भाग लिया। जिसमें से टॉप-10 को चुनने का मुश्किल भरा काम हमारे ज्यूरी मेंम्बरर्स (डॉ. अर्चना माथुर, अजय कल्ला, एवं श्रीमती बेला माथुर) ने बखूबी निभाया। 

विजय लक्ष्मी ने बताया कि इस प्रतियोगिता में जो विनर्स रहे हैं उनके नाम है डॉ. शालिनी माथुर, मीनु तहीन, मोहित शर्मा, अम्बे माथुर, अरूणा जैन, मनीषी जौहरी, जितेन्द्र जोशी, डॉ. राशि अग्रवाल, अतुल माथुर, एवं अतुल श्रीवास्तव, इनके अतिरिक्त दृष्टिहीन स्कुल के दो बच्चों को भी ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। उदय राज प्रजापत एवं पिन्टु शर्मा, जिन्होंने मनमोहक प्रस्तुति प्रस्तुत की। एक स्पेशल चाईल्ड प्रतियोगी सलौनी माथुर को भी विनर घोषित किया। 

इस अवसर पर सोसायटी के सचिव कल्पना माथुर ने विभिन्न प्रकार के रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन व संचालन किया। 

अध्यक्षा डॉ. रमा माथुर, उपाध्यक्ष डॉ. विजय लक्ष्मी माथुर, सचिव कल्पना माथुर, कोषाध्यक्ष डॉ. अन्टू सक्सैना, जया कल्ला, रेनु कुमावत, रिमझिम माथुर, भारती, मुक्ता पारीक, पुनिता, अनुराधा शेखावत, खेमेश ने अतिथिगण व लूईस ब्रेल संस्थान के बच्चों के साथ मिलकर केक काटा व अभिलाषा विमेन्स वेलफेयर सोसायटी के उज्जवल भविष्य की कामना की। तीनो ज्यूरी मेंम्बर ने अपनी सुरीली आवाज में प्रस्तुत देकर महफिल में चार चांद लगा दिये। अंत में डॉ. विजय लक्ष्मी माथुर, कल्पना माथुर, व रिमझिम माथुर ने अतिथिगण व सदस्यों को धन्यवाद प्रदान किया।