गुढा में चारागाह भूमि पर अतिक्रमण से ग्रामीणों में रोष

शैलेश माथुर

http//www.daylife.page

सांभरझील (जयपुर)। गुढा साल्ट ग्राम पंचायत में कुछ काश्तकारों की ओर से अपने खेत की हद से आगे बढ़कर चारागाह भूमि पर अतिक्रमण करने का मामला प्रकाश में आया है। इस बात की जानकारी जैसे ही ग्रामीणों को लगी तो उन्होंने इसकी शिकायत पंचायत के सरपंच वीरेन्द्र सैनी से की तथा खातेदारी की भूमि में शामिल की गयी चारागाह भूमि को अतिक्रमण से मुक्त कराने की मौखिक शिकायत पेश की गयी बतायी। बताया जा रहा है जिस जगह पर काश्तकारों के खुद के स्वामित्व की आराजीयात है वे लम्बे अर्से से यहां पर कृषि का कार्य कर रहे है, लेकिन विगत दो तीन पहले इनकी ओर से इस प्रकार की कार्यवाही को अंजाम दिये जाने से यहां के लोगों में गुस्सा है। अतिक्रमियों की ओर से करीब बीस फुट आगे बढ़कर चारागाह भूमि तक छडि़यां लगाकर इसे खेत की सीमा में शामिल करना बताया जा रहा है। बता दें कि चारागाह भूमि को अतिक्रमण से मुक्त कराने का क्षेत्राधिकार तहसीलदार के पास होता है, जिनकी ओर से अतिक्रमियों के खिलाफ कार्यवाही की जाती है। इस मामले में सरपंच वीरेन्द्र सैनी का कहना है कि मैने खुद ने मौका देखा है। अतिक्रमण किया गया है। पंचायत स्तर से उक्त भूमि का सीमाज्ञान करवाने के लिये पटवारी हल्का को लिखा जायेगा तथा वे खुद तहसीलदार से मिलकर चारागाह भूमि को अतिक्रमण से मुक्त करवाने के लिये आग्रह किया जायेगा। 

गुढा में खेत की सीमा से आगे छडि़या व बाढ लगाकर चारागाह भूमि पर किया गया अतिक्रमण। सांभरझील-08.8.2021