शैलेश माथुर
www.daylife.page
सांभरझील (जयपुर)। फुलेरा विधानसभा क्षेत्र की सात ग्राम पंचायतों क्रमश: खेडीराम, रामपुरा, रामसागर, आकोदा, सांवत का बास, जुनसियां कला, डूंगरीखुर्द में 116.79 रूपये की लागत से ट्यूबवैल मय पाईप लाईन तैयार करवाये जाने व इसी प्रकार ग्राम पंचायत खेड़ीराम, राेजडी, हिरनोदा, शार्दुलपुरा, काचरोदा, सुरसिंहपुरा, नरायना, आकोदा, हबसपुरा, मुण्डवाड़ा, बासड़ीखुर्द, मलिकपुर में 52 लाख रूपये की लागत से 40 हैण्डपम्प खुदवाये जाने हेतु क्षेत्रीय विधायक निर्मल कुमावत की अभिशंसा के आधार पर उक्त राशि स्वीकृत की गयी है। इसके लिये उनका ग्रामीणों ने आभार व्यक्त करते हुये हर्ष प्रकट किया है।