रॉयल एनफील्ड ने ऑल - न्यू क्लासिक 350 की लॉन्च

रॉयल  एनफील्ड ने ऑल - न्यू क्लासिक 350  लॉन्च की - जो समकालीन मोटरसाइकल की सभी खूबियों के साथ सर्वश्रेष्ठ, टाईमलेस एवं रेट्रो स्टाईल्ड है। 

अब हर अच्छी चीज़ हुई ज्यादा खुशनुमा। पूर्णतः परिष्कृत, सुगम एवं ताजगीभरा राईड का अनुभव। ऑल – न्यू चेसिस के साथ आधुनिक जे-सीरीज़ के इंजन पर आधारित। 

पाँच खूबसूरत वैरिएंट्स में ग्यारह कलरवेज़ के साथ। -- रु. 184,374 (एक्स-शोरूम, चेन्नई) से शुरू। भारत में टेस्ट राईड और बुकिंग आज से शुरू होंगी।

http//www.daylife.page

चेन्नई। रॉयल एनफील्ड 1901 से दृढ़ता, दीर्घायु एवं विश्वसनीयता का प्रतीक है। यह पारंपरिक शिल्प एवं आधुनिक प्रौद्योगिकी का समावेश कर सहज, सामंजस्यपूर्ण क्लासिक मोटरसाईकल बनाने की अपनी विरासत को संरक्षित किए हुए है, ताकि मोटरसाइकल चलाने के उत्तम अनुभव का निर्माण हो। अपने 120 वें साल में, रॉयल एनफील्ड अपनी प्रतिष्ठित मोटरसाइकल, द क्लासिक को नए रूप में प्रस्तुत करते हुए टाईमलेस क्लासिक मोटरसाइकल ऑल - न्यू रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 लेकर आई है, जो आधुनिक सवारों की अपेक्षाओं के अनुरूप है। क्लासिक की सर्वोत्कृष्ट खूबसूरती एवं आत्मविश्वास को ज्यादा सुगम एवं परिष्कृत राईड के अनुभव के साथ बेहतर बना दिया गया है।

ऑल - न्यू क्लासिक विश्वसनीय युद्ध-पूर्व के युग की ब्रिटिश मोटरसाइकल बनाने की रॉयल एनफील्ड की विरासत में एक नया अध्याय है। इस मोटरसाइकल को पूरी दुनिया के सवारों द्वारा सराहा गया है। क्लासिक की विरासत अत्याधुनिक रॉयल एनफील्ड मॉडल जी2 के साथ सन 1948 में शुरू हुई। यह पहली मोटरसाइकल थी, जिसमें किसी फुल प्रोडक्शन मोटरसाइकल में स्विंगिंग आर्म रियर सस्पेंशन दिया गया था। मॉडल जी2 बहुत भरोसेमंद एवं खूबसूरत था और अत्यधिक लोकप्रिय एवं सन 2008 में लॉन्च हुई क्लासिक 500 एवं क्लासिक 350 के डिज़ाईन के लिए प्रेरणास्रोत बना। सिग्नेचर स्टाइलिंग के विवरण के साथ इसका सहज व खूबसूरत डिज़ाईन नियंत्रणपूर्व एवं आरामदायक राइडिंग के अनुभव तथा भरोसेमंद यूसीई इंजन के साथ लेज़र मोटरसाइक्लिंग प्रेमियों का चहेता बन गया। 

अपने लॉन्च  के बाद से ही क्लासिक ऐसी मोटरसाइकल के रूप में उभरी है, जिसने मिडिलवेट मोटरसाइक्लिंग के क्षेत्र को परिभाषित किया है और रॉयल   एनफील्ड का पुनरोत्थान कर दुनिया में इस सेगमेंट का नेतृत्व करने के इसके सफर की शुरुआत की। 12 साल और उसके बाद 3 मिलियन से ज्यादा मोटरसाइकल के साथ क्लासिक ने अपनी एक विरासत बना ली है और नई क्लासिक 350 इस विरासत को आगे ले जाने के लिए तैयार है।

क्लासिक की विरासत एवं ऑल - न्यू रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 के लॉन्च के बारे में सिद्धार्थ लाल, मैनेजिंग डायरेक्टर, आयशर मोटर्स लिमिटेड ने कहा, 2008 में लॉन्च  की गई क्लासिक 350 एक आधुनिक एवं सक्षम मोटरसाइकल थी, जो ब्रिटिश मोटरसाइकल उद्योग के सुनहरे दिनों से टाईमलेस पोस्ट - वॉर स्टाइलिंग का प्रतीक थी। विश्वसनीयता के साथ इसकी आकर्षक डिज़ाइन लैंग्वेज़ एवं सहजता ने क्लासिक को पूरी दुनिया में लोकप्रियता दिलाई और इसने मिडिलवेट (250 सी.सी-750 सी.सी) मोटरसाइकल सेगमेंट को परिभाषित किया।

यह मोटरसाइकल बिना किसी संदेह के अपनी श्रेणी में अग्रणी है और राईड करने में आनंददायक एवं अभूतपूर्व रूप से रिफाईंड है। हमें विश्वास है कि अभूतपूर्व रूप से रिफाईंड क्लासिक 350 एक बार फिर दुनिया में मिड-साईज़ मोटरसाइकल स्पेस को नई परिभाषा देगी।’

यह भारत एवं यूके में रॉयल एनफील्ड के दो अत्याधुनिक टेक्नोलॉजी सेंटर्स में स्थित डिज़ाइनर्स एवं इंजीनियर्स की प्रतिभाशाली टीमों द्वारा डिज़ाइन व विकसित की गई है। ऑल - न्यू क्लासिक 350 में राईड का सर्वश्रेष्ठ अनुभव प्रदान करने के लिए विशेष ध्यान दिया गया है। इसका ऑल - न्यू चेसिस बेहतर कम्फर्ट एवं मैन्योवरेबिलिटी के लिए बनाया गया है। ज्यादा मजबूत डिज़ाइन किया गया यह चेसिस मोड़ पर तेज स्पीड पर ज्यादा आत्मविश्वास प्रदान करता है और सीधी सड़क पर यह ज्यादा संतुलित एवं स्थिर महसूस होती है। फ्रंट एवं रियर सस्पेंशन को ज्यादा आरामदायक सैडल टाईम के लिए विकसित किया गया है। राईड की बेहतर इर्गोनोमिक्स एवं आत्मविश्वास से पूर्ण ब्रेकिंग के साथ, क्लासिक ज्यादा चुस्त एवं रिस्पॉन्सिव महसूस होती है और हर बार राईड के अनुभव को और ज्यादा उत्तम बना देती है।

रॉयल   एनफील्ड क्लासिक 350 5 नए व आकर्षक वैरिएंट्स में 11 कलरवेज़ के साथ उपलब्ध है। इसमें रेडिच सीरीज़, हैलस्योन सीरीज़, क्लासिक सिग्नल्स, डार्क सीरीज़ एवं क्लासिक क्रोम हैं। 

क्लासिक क्रोम -प्रीमियम स्टैंडआउट एडिशन, क्लासिक क्रोम सीरीज़ 1950 की ब्रिटिश मोटरसाइकल का बेहतरीन लुक एवं फील प्रतिबिंबित करती है। यह ड्युअल टोन कलर टैंक्स में दो कलरवेज़- क्रोम रेड एवं क्रोम ब्रोंज़ में उपलब्ध है। क्रोम सीरीज़ में अतीत के असली प्रतीक चिन्ह के साथ आकर्षक टैंक बैज हैं, जो 1950 की रॉयल एनफील्ड की शोभा बढ़ाते थे।

क्लासिक डार्क सीरीज़ एक युवा, शहरी एवं कस्टम क्लासिक 350 है और यह स्टेल्थ ब्लैक और गनमैटल ग्रे कलरवेज़ में आती है। इन मोटरसाइकल्स में ऑयल व्हील एवं ट्यूबलेस टायर हैं।

क्लासिक सिग्नल्स सीरीज़ मार्श ग्रे एवं डेज़र्ट सैंड में उपलब्ध है। यह सेना के साथ रॉयल एनफील्ड के गठबंधन का जश्न मनाती है। इनमें से हर मोटरसाइकल में बैज और ग्राफिक्स हैं और इस पर एक अद्वितीय नंबर है, जो टैंक पर छपा है। 

हैलस्योन सीरीज़ अपने नाम के अनुरूप क्लासिक की विरासत का जश्न मनाती है और गौरवशाली रेट्रो क्लासिक लुक को प्रतिबिंबित करती है। यह ग्रीन, ग्रे एवं ब्लैक कलरवे में उपलब्ध है।

क्लासिक 350 रेडिच अतीत के असली क्लासिक्स से प्रेरित है और यह सिंगल टैंक कलर्स - रेडिच ग्रेएवं रेडिच सेज़ ग्रीन में ब्लैक आउट कंपोनेंट्स के साथ मिलेगी। इसके सभी वैरिएंट्स में ड्युअल चैनल एबीएस एवं ड्युअल डिस्क ब्रेक्स हैं, इसके अलावा रेडिच वैरिएंट में सिंगल चैनल एबीएस और फ्रंट में डिस्क ब्रेक हैं।

आल न्यू क्लासिक 350 का फार्म एवं फैक्टर अपनी टाईमलेस खूबसूरती एवं सुंदरता को बरकरार रखता है, लेकिन इस मोटरसाइकल का हर पहलू ब्रांड न्यू है। क्लासिक 350 में अब रिफ्रेश्ड लुक एवं ऑल -प्रीमियम फिट व फिनिश है। इसकी सिग्नेचर पोस्ट वार ब्रिटिश मोटरसाइकल स्टाइलिंग, फ्रंट से लेकर टेल तक बहती रेखाओं द्वारा आकर्षक बनता विज़्युअल सामंजस्य, क्लासिक 350 को एक विज़्युअल ट्रीट बनाते हैं। इस मोटरसाइकल में खास ट्रियर ड्राप शेप्ड टैंक और क्लासिक रॉयल एनफील्ड कैस्केट है, जिसमें सिग्नेचर स्टाइल ‘टाईगर लैंप्स - पायलट लाईट्स के साथ एक नया हेडलैंप है, जो 1954 से रॉयल एनफील्ड मोटरसाईकल की एक स्थायी विशेषता है।

रेडिच को छोड़कर नई क्लासिक 350 के सभी वैरिएंट्स की टेस्ट राईड एवं बुकिंग आज से भारत की सभी डीलरशिप्स पर शुरू हो जाएंगी। रेडिच सीरीज़ अक्टूबर, 2021 से स्टोर्स में उपलब्ध होगी। नई क्लासिक 350 रेडिच के लिए 1,84,374 रु., हैलस्योन सीरीज़ के लिए 1,93,123 रु., क्लासिक सिग्नल्स के लिए 2,04,367 रु., डार्क सीरीज़ के लिए 2,11,465 रु. और क्लासिक क्रोम के लिए 2,15,118 रु. के शुरुआती मूल्य में उपलब्ध होगी (सभी एक्सशोरूम, चेन्नई मूल्य)।

ग्राहक रॉयल एनफील्ड ऐप द्वारा, कंपनी की वेबसाईट https://www.royalenfield.com/ द्वारा या नज़दीकी रॉयल एनफील्ड स्टोर पर जाकर टेस्ट राईड देख व बुक कर सकते हैं और अपनी ऑल – न्यू क्लासिक 350 का ऑर्डर  दे सकते हैं व कस्टमाईज़ कर सकते हैं।