ऑल-न्यू रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 - लीजेंड का पुर्नजन्म

अब हर अच्छी चीज़ हुई ज्यादा खुशनुमा। पूर्णतः रिफाईंड, सुगम एवं ताजगीभरा राईड का अनुभव। ऑल-न्यू चेसिस के साथ आधुनिक जे-सीरीज़ के इंजन पर आधारित

पाँच खूबसूरत वैरिएंट्स में ग्यारह कलरवेज़ के साथ प्रस्तुत ऑल-न्यू क्लासिक 350 184,374रु. (एक्स-शोरूम, जयपुर) के शुरुआती मूल्य में उपलब्ध होगी

टेस्ट राईड एवं बुकिंग राजस्थान में शुरू

www.daylife.page

जयपुऱ। मिडिलवेट मोटरसाईकल सेगमेंट (250सीसी-750सीसी) में ग्लोबल लीडर, रॉयल  एनफील्ड ने आज जयपुर सहित राजस्थान में अत्यधिक अपेक्षित ऑल-न्यू क्लासिक 350 लॉन्च की। इस प्रतिष्ठित एवं टाईमलेस क्लासिक को नए रूप में प्रस्तुत कर इसे आधुनिक युग की अपेक्षाओं को पूरा करने के लिए राईड का ज्यादा सुगम एवं रिफाईंड अनुभव दिया गया है। यह नई मोटरसाइकल राजस्थानमें सभी 48 डीलरशिप्स पर मिलेगी। ऑल-न्यू क्लासिक 350 की बुकिंग एवं टेस्ट राईड रॉयल  एनफील्ड के ऐप, कंपनी की वेबसाईट www.royalenfield.com तथा नज़दीकी रॉयल एनफील्ड स्टोर से प्राप्त की जा सकती है।

ऑल-न्यू क्लासिक 350 विश्वसनीय, रेट्रो स्टाईल की मोटरसाइकल का निर्माण करने की रॉयल  एनफील्ड की विरासत में एक नया अध्याय है। यह मोटरसाइकल पूरी दुनिया में राईडर्स की चहेती है। 2008 में अपने लॉन्च  के बाद से ही क्लासिक ऐसी मोटरसाइकल के रूप में उभरी है, जिसने मिडिलवेट मोटरसाइक्लिंग स्पेस को परिभाषित किया है और पूरी दुनिया में इस सेगमेंट का नेतृत्व करने के सफर की शुरुआत करते हुए रॉयल  एनफील्ड का पुर्ननिर्माण किया है। 12 साल एवं 3 मिलियन मोटरसाइकल के बाद क्लासिक ने अपनी खुद की एक विरासत बना ली है और न्यू क्लासिक 350 इस विरासत को आगे बढ़ा रही है।

पिछले सालों में क्लासिक की सफलता को याद करते हुए एवं लॉन्च  के बारे में बोलते हुए, बी. गोविंदराजन, एक्ज़िक्यूटिव डायरेक्टर, रॉयल  एनफील्ड ने कहा, क्लासिक भारत में मिडिलवेट सेगमेंट की वृद्धि एवं विस्तार में एक बड़ी उत्प्रेरक रही है, साथ ही इसने दुनिया में युवाओं और अनुभवी राईडर्स के बीच लेज़र-राइडिंग की संस्कृति का विकास किया है। ऑल-न्यू क्लासिक 350 इस विरासत को आगे बढ़ा रही है। इसमें वही परिचित टाईमलेस डिज़ाइन लैंग्वेज़ है और पूरी तरह से आधुनिक एवं पुर्नकल्पित राईड का अनुभव प्रदान करती है। आधुनिक जे-सीरीज़ के इंजन पर ऑल-न्यू चेसिस के साथ निर्मित क्लासिक 350 राईड का अत्यधिक रिफाईंडएवं अतुलनीय अनुभव प्रदान करती है, जिसे हर बार चलाने पर ऐसा महसूस होता है, जैसे आप इसे पहली बार चला रहे हों। हमने मोटरसाइकल के हर पक्ष पर बहुत ध्यान दिया है। हमने इसे खूबसूरत लुक, पार्ट्स  एवं टच प्वाईंट्स को परफेक्शन दिया है। 

जयपुर में ऑल-न्यू क्लासिक 350 के लॉन्च  के बारे में अनुज दुआ, ब्रांड मैनेजर - क्लासिक, रॉयल एनफील्ड ने कहा, राजस्थान रॉयल एनफील्ड के लिए एक महत्वपूर्ण बाजार है और क्लासिक राज्य में हमारी सबसे ज्यादा बिकने वाली मोटरसाइकिल रही है। रॉयल एनफील्ड की राजस्थान में 150 सीसी से अधिक श्रेणी में 45 बाज़ारी हिस्सेदारी है, जिसमें से क्लासिक का योगदान 65 श्रेणी की मात्रा में है। राजस्थान एक समृद्ध विरासत का प्रतीक है जो क्लासिक की अपील के समान है और इसे रॉयल एनफील्ड की सबसे लोकप्रिय और पसंदीदा मोटरसाइकिलों में से एक बनाती है। हमें विश्वास है कि नई क्लासिक को इसी तरह का प्यार मिलता रहेगा और हमें मध्यम वर्ग के मोटरसाइकिल सेगमेंट में विस्तार के और मौके मिलेंगे।

हाल ही में मीटियर पर आधुनिक व दुनिया में सराहे गए 349सीसी के एयर कूल्ड सिंगल सिलेंडर इंजन द्वारा पॉवर्ड , ऑल-न्यू क्लासिक 350 की राईड में कम्फर्ट, स्मूथनेस एवं रिफाईनमेंट का बेहतरीन मिश्रण मिलता है। 349सीसी के फ्यूल इंजेक्टेड, एयर/आयल   कूल्ड इंजन के साथ क्लासिक 6100 आरपीएम पर 20.2 बीएचपी की पावर   एवं 4000आरपीएम पर 27न्यूटन मीटर का टॉर्क  उत्पन्न करती है, जिससे बैंड में दमदार लो-एंड ग्रंट एवं सुपर स्मूथ लीनियर पावर   डिलीवरी प्राप्त होती है और राईड सुगम व मजेदार बनती है। वाइब्रेशंस को कम करने वाले प्राइमरी बैलेंसर शाफ्ट के साथ नई क्लासिक सड़क पर स्मूथ एवं संतुलित महसूस होती है। इसमें गियर की शिफ्टिंग क्रिस्प और स्मूथ है। इसका ऑप्टिमाइस्ड  5-स्पीड गियरबॉक्स  मजबूत इन-सिटी एक्सलेरेशन प्रदान करता है और क्रूज़िंग स्पीड पर आरामदायक स्पीड मिलती है। रॉयल एनफील्ड प्रेमियों के लिए खुशी की बात है कि नई क्लासिक 350 में इग्जॉस्ट  नोट का वही अनमिस्टेकेबल थंप मौजूद है।

यह भारत एवं यूके में रॉयल  एनफील्ड के दो अत्याधुनिक टेक्नोलोजी  सेंटर्स में स्थित डिज़ाइनर्स एवं इंजीनियर्स की प्रतिभाशाली टीमों द्वारा डिज़ाइन व विकसित की गई है। ऑल-न्यू क्लासिक 350 में राईड का सर्वश्रेष्ठ अनुभव प्रदान करने के लिए विशेष ध्यान दिया गया है। इसका ऑल-न्यू चेसिस बेहतर कम्फर्ट एवं मैन्योवरेबिलिटी के लिए बनाया गया है। ज्यादा मजबूत डिज़ाइन किया गया यह चेसिस मोड़ पर तेज स्पीड पर ज्यादा आत्मविश्वास प्रदान करता है और सीधी सड़क पर यह ज्यादा संतुलित एवं स्थिर महसूस होती है। फ्रंट एवं रियर सस्पेंशन को ज्यादा आरामदायक सैडल टाईम के लिए विकसित किया गया है। राईड की बेहतर इर्गोनोमिक्स एवं आत्मविश्वास से पूर्ण ब्रेकिंग के साथ, क्लासिक ज्यादा चुस्त एवं रिस्पॉन्सिव  महसूस होती है और हर बार राईड के अनुभव को और ज्यादा उत्तम बना देती है।

रॉयल  एनफील्ड क्लासिक 350 5 नए व आकर्षक वैरिएंट्स में 11 कलरवेज़ के साथ उपलब्ध है। इसमें रेडिच सीरीज़, हैलस्योन सीरीज़, क्लासिक सिग्नल्स, डार्क सीरीज़ एवं क्लासिक क्रोम हैं। क्लासिक डार्क सीरीज़ एक युवा, शहरी एवं कस्टम क्लासिक 350 है और यह स्टेल्थ ब्लैक और गनमैटल ग्रे कलरवेज़ में आती है। इन मोटरसाइकल्स में अलॉय व्हील एवं ट्यूबलेस टायर हैं।

क्लासिक सिग्नल्स सीरीज़ मार्श ग्रे एवं डेज़र्ट सैंड में उपलब्ध है। यह सेना के साथ रॉयल  एनफील्ड के गठबंधन का जश्न मनाती है। इनमें से हर मोटरसाइकल में बैज और ग्राफिक्स हैं और इस पर एक अद्वितीय नंबर है, जो टैंक पर छपा है।

हैलस्योन सीरीज़ अपने नाम के अनुरूप क्लासिक की विरासत का जश्न मनाती है और गौरवशाली रेट्रो क्लासिक लुक को प्रतिबिंबित करती है। यह ग्रीन, ग्रे एवं ब्लैक कलरवे में उपलब्ध है। क्लासिक 350 रेडिच अतीत के असली क्लासिक्स से प्रेरित है और यह सिंगल टैंक कलर्स - रेडिच ग्रेएवं रेडिच सेज़ ग्रीन में ब्लैक आउट कंपोनेंट्स के साथ मिलेगी।

रेडिच के अलावा इसके सभी वैरिएंट्स में ड्युअल चैनल एबीएस और डिस्क ब्रेक हैं, रेडिच वैरिएंट में सिंगल चैनल एबीएस और रियर में ड्रम ब्रेक हैं। रेडिच को छोड़कर नई क्लासिक 350 के सभी वैरिएंट्स की टेस्ट राईड एवं बुकिंग आज से भारत की सभी डीलरशिप्स पर शुरू हो जाएंगी। रेडिच सीरीज़ अक्टूबर, 2021 से स्टोर्स में उपलब्ध होगी। नई क्लासिक 350 रेडिच के लिए  1,84,374 रु., हैलस्योन सीरीज़ के लिए 1,93,123 रु., क्लासिक सिग्नल्स के लिए 2,04,367 रु., डार्क सीरीज़ के लिए 2,11,465रु. और क्लासिक क्रोम के लिए 2,15,118रु. के शुरुआती मूल्य में उपलब्ध होगी (सभी एक्स शोरूम, जयपुर मूल्य) (प्रेसनोट)