मनोहरपुर के 6 केन्द्र पर रीट परीक्षा हुई शांतिपूर्ण सम्पन्न

मनोहरपुर कस्बे के मुख्य मार्गो पर रहा पुलिस जाप्ता तैनात 

जाफ़र लोहानी

www.daylife.page 

मनोहरपुर (जयपुर)। कस्बे में  6 परीक्षा केंद्रों पर रीट परीक्षा शांतिपूर्ण सम्पन्न हुई। 6 परीक्षा केंद्रों पर 2396 परीक्षार्थियों की परीक्षा व्यवस्था थी।सभी परीक्षा केंद्रों पर परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी।

परीक्षार्थियों के लिए समाज एवम समिति, संघटनो ने रुकने, खाने व केंद्र पर पहुचाने की व्यवस्था की गई। वही मनोहरपुर टोल प्लाजा पर बने पुलिस सहायता केंद्र से परीक्षार्थियों से परीक्षा केंद्र पहुंचाने, रुकने, खाने की पूर्ण जानकारी दी गयी। इधर समाजसेवियों ने परीक्षार्थियों को ई रिक्शा व दुपहिया एवं चौपहिया वाहनों से परीक्षा केंद्रों तक पहुंचाया। परीक्षा केंद्रों का एएसपी कोटपूतली रामकुमार कस्वा, एसडीएम शाहपुरा मनमोहन मीणा, उपतहसीलदार महेश ओला, थाना प्रभारी अशोक कुमार ने निरीक्षण किया। परीक्षा केंद्रों पर भारी पुलिस जाप्ता रहा। परीक्षार्थियों की सुविधा एवं वाहनों की आवाजाही को देखते हुए मनोहरपुर बाजार पूर्णतया बन्द रहा।

ब्राह्मण धर्मशाला, अग्रवाल धर्मशाला, जामा मस्जिद मदरसा, असवाल धर्मशाला, चौहान गार्डन, श्रीश्याम पब्लिक स्कूल, सूर्य इंजीनियरिंग वर्क्स, तकशिला पुस्तकालय व माली समाज, गुर्जर समाज के परीक्षार्थियों एवं परीक्षार्थियों के साथ आने वाले लोगो की रहने खाने व केंद्र तक पहुँचाने की व्यवस्था रही।