अपनों के लिए दिल का दरवाजा सदा खुला रखें : सोनी

जाफ़र लोहानी

www.daylife.page 

मनोहरपुर (जयपुर)। मनोहरपुर व्यापार मंडल के पूर्व अध्यक्ष डी के सोनी ने कहा कि अपने तो अपने ही होते हैं और अपनों के लिए दिल का दरवाजा सदा खुला रखना चाहिए क्योंकि जिंदगी 4 दिन की हैं इसको ख़ुशी ख़ुशी बिताए यह शब्द सोनी ने विश्व भाईचारा एंव शमादान दिवस पर उपस्तिथ लोगों को सम्बोधित करते हुए कहे। 

समाज सेवी सईद अहमद चौहान ने कहा कि तन की सुंदरता के साथ मन को भी सुंदर बनाएं, किसी को अपशब्द ना कहें, आपसी टकराहट व द्वेषता को छोड़कर शांति का दामन थामे, किसी को अपशब्द न कहे। पत्रकार जाफ़र खान लोहानी ने कहा कि कोई छोटी बात करे तो अपने दिल को बड़ा रखे और कोई बार बार गलती करे तो उसको माफ कर दे ऐसा करने से आप महान इंसान बन जाएंगे और उसको एक दिन पश्चाताप जरूर होगा। इस अवसर पर समाज सेवी सम्पूर्णानन्द शर्मा, समाज सेवी महिपाल सिंह गुर्जर आदि उपस्थित थे।