जाफ़र लोहानी
www.daylife.page
मनोहरपुर (जयपुर)। कस्बे के शिव कॉलोनी में स्थित गैर मुमकिन रास्ता की व शिवाय चक भूमि पर सर्व समाज का पार्क निर्माण करने एवं हाईवे की जर्जर पड़ी सर्विस रोड की मरम्मत की मांग को लेकर सरपंच प्रतिनिधि शंकर प्रजापत एवं एससी मोर्चा के जिला अध्यक्ष एडवोकेट बीएस बेनीवाल के नेतृत्व में कस्बे वासियों ने सांसद एवं पूर्व मंत्री कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ को ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में अवगत कराया कि शिव कॉलोनी में गैर मुमकिन रास्ते की भूमि पर्याप्त मात्रा में खाली पड़ी हुई है। यहां सर्व समाज का पार्क बनने पर शिव कॉलोनी के खटीक समाज, रैगर समाज, धोबी समाज व प्रजापति समाज सहित आसपास के लोगों को लाभ मिलेगा। साथ ही हाईवे के दोनों तरफ जर्जर पड़ी सर्विस रोड की मरम्मत करने, होद की पाल खेल स्टेडियम मैं सुविधाओं का विस्तार करने, अंबेडकर नगर स्थित तकिया भूमि पर सामुदायिक भवन व पुस्तकालय का सांसद कोष से निर्माण करवाने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा। इस मौके पर भाजपा जिला कोषाध्यक्ष संतोष माधानी, मंडल अध्यक्ष राम प्रकाश नाई, सुरेश सेन, बृजेश सोनी, मंडल महामंत्री लक्ष्मण मोहनपुरिया, मंडल महामंत्री प्रह्लाद गुर्जर, बाल किशन असवाल, पप्पू असवाल, गोपाल मिश्रा, पूरणमल बेनीवाल सहित कई भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे।