जाफ़र लोहानी
www.daylife.page
मनोहरपुर (जयपुर)। आज तक्षिला निःशुल्क पुस्तकालय शान्ति नगर में रीट की एक्जाम देने मनोहरपुर से जाने वालों की हौसलाअफजाई के लिए सभी को पुस्तकालय परिवार की ओर से एक-एक गुलाब का फूल, नकद राशि का लिफाफा व "अत्त दीपो भवः-अर्थात स्वयं ही प्रकाशवान बनो।" का कोटेशन देकर विदाई दी।
नालन्दा फाउन्डेशन के अध्यक्ष अर्जुन मोहनपुरिया ने बताया कि सबको कठोर मेहनत कर तैयारी की उसका प्रतिफल जरूर मिलेगा। सभी निडर और बेझिझक होकर ईमानदारी से एक्जाम दे यही सबकी मंगलकामनाये है। बुजुर्गों का आशीर्वाद लेकर घर से निकलें।सबको यह भी कहा कि किसी भी परीक्षार्थी को रास्ते में या परीक्षा केन्द्र तक पहुंचने में कोई परेशानी आये या आर्थिक समस्या आये तो फोन पर सूचना दे जिससे तुरन्त उसकी समस्या का समाधान किया जा सके।इस अवसर पर सीताराम खटूमरिया, सुनील कस्तूरिया, कालू ठेकादार, चौथमल रैगर, मदन खजोतिया, रमेश जाजोरिया उपस्थित थे।