मुख्यमंत्री योगी से माता-पिता व परिवार की सुरक्षा की मांग



www.daylife.page 

एटा। ग्राम फरौली, थाना व तहसील सहावर निवासी सोनल चतुर्वेदी ने प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भेजे पत्र में अपने माता- पिता एटा महाराणा प्रताप नगर निवासी श्रीमती प्रभावती चतुर्वेदी व अजय चतुर्वेदी, चाचा नवीन चतुर्वेदी व चचेरे भाई रजत चतुर्वेदी को अपने चचेरे भाई सौरभ, गौरव व मोहित व उनकी मां निशा चतुर्वेदी से जान से खतरे की आशंका जतायी है और सुरक्षा की मांग की है। श्रीमती सोनल चतुर्वेदी ने मुख्यमंत्री को भेजे पत्र में लिखा है कि उपरोक्त सौरभ, गौरव, मोहित व निशा अक्सर मेरे सीनियर सिटीजन माता-पिता, चाचा व चचेरे भाई को सम्पत्ति विवाद के चलते जान से मारने की धमकी देते रहते हैं। श्रीमती सोनल ने इस संदर्भ में भविष्य में किसी किस्म की अनहोनी की आशंका जताते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से अविलम्ब कार्यवाही की मांग की है।