जेएनयू के छात्र अध्यक्ष रविंद्र सिंह भाटी का किया स्वागत

जाफ़र लोहानी

www.daylife.page

मनोहरपुर (जयपुर)। जय नारायण व्यास विश्वविद्यालय जोधपुर के अध्यक्ष रविंद्र सिंह भाटी जयपुर से  कोटपूतली, बहरोड बानसूर अलवर जाते समय मनोहरपुर टोल प्लाजा पर युवा नेता मोहसिन मन्सुरी सहित अन्य ने माला साफा पहना कर  भव्य स्वागत किया।

उन्होंने फीस माफी को लेकर संवाद कर 13 सितम्बर को अधिक से अधिक संख्या में पहुंचने का आव्हान किया। इस दौरान उन्होंने युवा शक्ति को संबोधित करते हुए कहा कि कोरोना काल में जब छात्राओं को प्रमोट कर दिया तो फिर फीस किस बात की और राज्य सरकार के घोषणा पत्र में सभी बेरोजगार युवाओं को बेरोजगारी भत्ता देने की घोषणा की थी। लेकिन राजस्थान के युवाओं को बेरोजगारी भत्ता नहीं मिल रहा है विश्वविद्यालयों में भ्रष्टाचार तानाशाही एवं फीस माफी को लेकर 13 सितंबर को अध्यक्ष रविन्द्र सिंह भाटी समेत राजस्थान का युवा विधानसभा का घेराव करेगा। जिसमें युवा साथियों को अधिक से अधिक पहुंचने के लिए आह्वान किया।  

एजाज पडियार मनोज हल्दुनीया, पवन कुमार, अरबाज़ कुरैशी, मनोज जाट, शाहरुख़, शिवम कमल शर्मा, कार्तिक मीणा, इंद्र मीणा, दिनेश जड़वाल, सहित कई युवा साथी मौजूद रहे। इसी प्रकार भाटी का पावटा में भी भव्य स्वागत हुआ। छात्र संघ अध्यक्ष भाटी का पावटा में  छात्र नेता रिक्की शर्मा, राहुल खंडेलवाल, व अजय चौहान के नेत्रत्व में भव्य स्वागत किया गया।