सांभर की इंदिरा कॉलोनी के होद में आता है आसपास की नालियों का पानी
शैलेश माथुर की रिपोर्ट
www.daylife.page
सांभरझील (जयपुर)। सांभर की इंदिरा कॉलोनी में आसपास की नालियों के पानी को एक ही जगह पर इकट्ठा करने के लिये पालिका की ओर से बनवाये गये पक्के होद में विगत कुछ दिनों से इस गंदे पानी को बाहर नहीं निकाले जाने की वजह से अब इसकी बदबू वातावरण को दूषित कर रही है। इस मौहल्ले में रहने वाले लोगों की करीब दो दशक से अधिक पुरानी गंदे पानी की निकासी की समस्या को दृष्टिगत रखते हुये पालिका की ओर से यह कदम उठाया गया था, जिसकी सराहना तो हुयी है, लेकिन अब मोटी दिक्कत यह आ रही है कि इसको रोजाना खाली करवाने की जिम्मेदारी ढंग से कौन उठाये।
बताया जा रहा है कि पालिका की ओर से इस होद में आसपास की नालियों व बारिश के पानी को इसमे डालने की व्यवस्था के बाद जब यह भर जाता है तो पम्प सैट चलाकर इसका पानी दूसरी तरफ निकाला जाता है, लेकिन इस पम्प सैट को चलाये चार पांच दिन हो गये है और यह होद लबालब होने को है। मौसमी बीमारियों का दौर भी शुरू हो गया है, मच्छर तेजी से पनप रहे है, जिससे मलेरिया आदि बीमारियों का खतरा हो सकता है, हालाकि पालिका की ओर से यह व्यवस्था एक प्रकार से वैकल्पिक ही बतायी जा रही है, क्योंकि नालियों की समस्या का हल स्थायी रूप से खोजना अनेक तकनीकी कारणों से पालिका के लिये जटिल भरा काम बताया जा रहा है, फिलहाल तो इस होद में भरे गंदे पानी को नियमित रूप से बाहर निकाले जाने के लिये प्रभावी कार्यवाही किया जाना बेहद जरूरी हो गया है ताकि आसपास रहने वाले लोगों के स्वास्थ्य को किसी भी प्रकार का कोई नुकसान नहीं पहुंचे।