रीट परीक्षा हुई शांतिपूर्ण सम्पन्न

जाफ़र लोहानी

www.daylife.page 

मनोहरपुर (जयपुर)। कस्बे के गांधी चौक स्थित अग्रवाल समाज की ओर से रीट परीक्षा देंने वाले अभ्यर्थियों के लिए उचित व्यवस्था की।जयपुर जिला ग्रामीण अध्यक्ष अशोक गुप्ता ने बताया कि अग्रवाल समाज टीम 25 सितम्बर से ही अपनी तैयारीयो में जुट गई थी। जहाँ धीरे-धीरे परीक्षार्थियों के आना भी शुरू हो गया था।जिसमे अग्रवाल समाज का पूर्ण योगदान रहा। इस दौरान 25 सितम्बर को मनोहरपुर टोल प्लाजा व बस स्टैंड से परीक्षा देने के लिये आने वाले परीक्षार्थियों दुपहिया, चौपहिया ई रिक्शा से अग्रवाल धर्मशाला में लाया गया। जिनका रहने खाना व  भोजन की व्यवस्था कराई गई। समाज के द्वारा प्रत्येक विद्यार्थियों को परोक्ष केंद्र तक पहुंचाया गया। इस दौरान जिन विद्यार्थियों का  अजबपुरा व गठवाडी परीक्षा केंद्र पर आया उनको वहां पर पहुंचाया गया।

परीक्षा के बाद विद्यार्थियों को भोजन करवाकर बस में भिजवाया गया। इस दौरान महमत्री शुभाष,उपाध्यक्ष शंकर मेड़ वाले,कोषाध्यक्ष सांवरमल, सुरेश जैन, सुरेश ठेकेदार, बजरंग बिदारावाले, अनिल मेड़ वाला, सुरेश बन्दवाला, नवल चौधरी, महेश गर्ग, योगेश गर्ग, रमेश कोटरी, शंकर खोरा सहित अग्रवाल समाज का रहा योगदान।