अज़ीज लोहानी सहित कई पत्रकार सम्मानित
जाफ़र लोहानी

www.daylife.page 

मनोहरपुर (जयपुर)। ओम चौधरी प्रदेश उपाध्यक्ष पंचायती राज मंत्रालयिक कर्मचारी संगठन राजस्थान ने श्रीमती घोठी देवी डोडवाडिया वेलफेयर सोसाइटी राडावास, शाहपुरा (जयपुर),  स्वर्गीय हुकमाराम डोडवाडिया सम्मान पत्र - 2021 ऑफ कोरोना वारियर्स से समाज सेवी अब्दुल अज़ीज़ लोहानी को सम्मानित किया है! इसी प्रकार पत्रकार जाफ़र खान लोहानी पत्रकार रतन मीणा व भावी पत्रकार बुन्दू लुहार को सम्मानित किया हैं। 

चौधरी ने गणेश चतुर्थी पर्व पर  प्रदेशवासियों को शुभकामना देते हुए बधाई दी है चौधरी ने कहा कि भगवान गणेश सभी को सकारात्मक ऊर्जा सुख समृद्धि उत्तम स्वास्थ्य प्रदान करे, उन्होंने कोरोनावायरस से बचाव के लिए निर्धारित प्रोटोकॉल और सरकार के दिशा निर्देशन हो की पालना करते हुए यह पर्व मनाने की अपील की।