जाफ़र लोहानी
www.daylife.page
मनोहरपुर (जयपुर)। देश की रक्षा के लिए अपने प्राण न्यौछावर करने वाले शाहपुरा के ग्राम रामपुरा निवासी कोबरा बटालियन के शौर्य पदक से सम्मानित शहीद मुकेश कुमार बुनकर की पुण्यतिथि पर आज तिरंगा रैली निकाली जाएगी।
शहीद पिता रामसहाय बुनकर, सामाजिक कार्यकर्ता पूरणमल बुनकर, भाई विकास जेवरिया, पुत्र ब्रजेश जेवरिया ने बताया कि शहीद की पुण्यतिथि के उपलक्ष में शहीद स्मारक से शाहपुरा के मुख्य मार्गों से तिरंगा रैली का आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर सैन्य अधिकारी,जनप्रतिनिधि सहित युवा रैली में भाग लेगे। शाम को शहीद स्मारक पर देशभक्ति भजन का कार्यक्रम भी आयोजित होगा।