दो अन्य सहयोगी भी गिरफ्तार
जाफ़र लोहानी
www.daylife.page
मनोहरपुर (जयपुर)। मनोहरपुर कस्बे के धूलेश्वर वरिष्ठ उपाध्याय संस्कृत विद्यालय में चल रही रिट परीक्षा में एक छात्रा को फर्जी तरीके से दूसरे परीक्षार्थी की परीक्षा देते पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
पुलिस उप अधीक्षक शाहपुरा सुरेंद्र कृष्णया ने बताया कि जयपुर ग्रामीण पुलिस अधीक्षक शंकर दत्त शर्मा ने सभी सेक्टर प्रभारियों को रीट की परीक्षा को गंभीरता से लेने निर्देश दे रखे है। इस दौरान एसओजी की टीम ने थाना अधिकारी मनोहरपुर अशोक कुमार को परीक्षा में गड़बड़ी की आशंका जताई थी। जिसपर थाना प्रभारी ने सभी परीक्षा केंद्र अधीक्षकों को गड़बड़ी की आशंका से सतर्क रहने को कहा था और पुलिस की एक टीम जिसमें थाना प्रभारी अशोक कुमार, हेड कॉन्स्टेबल गंगाराम, सुरेश कुमार, राजेंद्र, उपेंद्र, प्रकाश, धर्मवीर बनाकर परीक्षा अधीक्षकों को किसी भी गड़बड़ी कि तुरंत सूचना देने के निर्देश दिए थे।
इस दौरान धूलेश्वर वरिष्ठ उपाध्याय संस्कृत विद्यालय के केंद्र अधीक्षक दिनेश चेजारा को द्वितीय पारी की परीक्षा दे रही एक लड़की पर शक हुआ। जिसके दस्तावेजों की गहनता से जांच की तो पता चला कि एक लड़की अमरापुर जालौर निवासी सरस्वती पुत्री मोहनलाल विश्नोई अपनी सहेली जकड़ा डबोई जिला बाड़मेर निवासी सरस्वती पत्नी कुलनाराम बिश्नोई के लिए परीक्षा दे रही थी। इसकी सूचना मिलने पर थाना पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उक्त मामले में सरस्वती के मौसी के लड़के गुडा मालानी जिला बाड़मेर निवासी प्रकाश पुत्र मोहनलाल विश्नोई , झाखरडा डबोई बाड़मेर निवासी सरस्वती पुत्री कुलरानाम बिश्नोई को भी गिरफ्तार कर लिया। मामले में केंद्र अधीक्षक दिनेश कुमार चेजारा ने फर्जी तरीके से रीट की परीक्षा देने का मनोहरपुर थाने में मामला दर्ज करवाया है। पुलिस सभी आरोपियों से पूछताछ कर रही है। फर्जी तरीके से परीक्षा देने वाली सरस्वती पुत्री मोहनलाल विश्नोई आरएएस परीक्षा की तैयारी कर रही है। उसने पुलिस को बताया कि वह अपनी सहेली की मदद करना चाहती थी।