http//www.daylife.page
जयपुर। दूरदर्शन केन्द्र जयपुर के निदेशक डॉ. नरेंद्र निगम ने एक सितम्बर को अपना पदभार ग्रहण किया। इस अवसर पर विभागीय अधिकारियों और कर्मचारियों ने गुलदस्ते देकर उनका स्वागत किया। दूरदर्शनकर्मी ज़ाकिर खान ने नव निदेशक को गुलदस्ता प्रदान कर स्वागत किया। डॉ. नरेंद्र निगम से पूर्व निदेशक के पद पर डॉ. ओमप्रकाश रहे जिनके सेवानिवृत्त होने पर यह पद आपने संभाला। निदेशक निगम के पद भार सँभालने पर सभी ने स्वागत, बधाई एवं शुभकामनाओं के साथ-साथ उज्जवल भविष्य की कामनाएं भी की।