सांभर नगरपालिका में पट्टों का मामला कई सालों से है लम्बित, गांवों में भी नामान्तरण, पानी, बिजली, खातेदारी अधिकार सहित जन समस्याओं के अनेक मामलों के निस्तारण का इंतजार
शैलेश माथुर की रिपोर्ट
www.daylife.page
सांभरझील (जयपुर)। प्रदेश सरकार के निर्देशानुसार प्रशासन गांवों के संग अभियान को हर प्रकार से सफल बनाने के लिये स्थानीय स्तर पर प्रशासन की ओर से कवायद तेज कर दी गयी है। गांवों में हर प्रकार की समस्या के समाधान करवाने या उनका मौके पर ही निस्तारण सुनिश्चित किया जाये इसके लिये उपखण्ड सांभर में जितने भी सरकारी विभागों के अधिकारी है उन सभी को इसके लिये खास हिदायत व निर्देश भी दिये जा रहे है।
सांभर उपखण्ड की करीब 49 ग्राम पंचायतों में तारीखवार कैम्प आयोजित किये जाने के लिये तैयारियां भी की जा रही है, इसके लिये तहसीलदार व सहायक कलक्टर सांभर को अलग अलग क्षेत्र का शिविर प्रभारी भी नियुक्त कर दिया गया है। शिविर में खास फोकस इस बात पर भी रहेगा कि प्रदेश सरकार की ओर से समय समय पर जारी की गयी लोक कल्याणकारी योजना का लाभ अधिक से अधिक मिले, इसके लिये यह भी देखा जायेगा कि लोक कल्याणकारी योजना से गांवों में अभी कितने लोगों तक इसका लाभ नहीं पहुंचा है। चूंकि प्रशासन शहरों के संग अभियान के साथ ही गांवों में भी इसकी सफलता को लेकर सरकार खुद गंभीर है, इसीलिये ही अब हर डिपार्टमेण्ट के अधिकारियों को प्रशासन की ओर से पूरी सतर्कता व गंभीरता के साथ काम करने के लिये आयोजित की गयी बैठक में इसके लिये हिदायत भी दी गयी है।
अभियान के दौरान आयोजित होने वाले शिविरों में अधिकारियों से शहरी व ग्रामीण आम जनता के अलावा खुद की समस्या से जूझ रहे लोगों को सीधा संवाद स्थापित करने का मौका मिलेगा और जिस विभाग से जुड़ी जन समस्या के निस्तारण में मौके पर आला अफसरों की ओर से निस्तारण करवाया जायेगा। जानकारी में आया है कि सांभर नगरपालिका में प्रमुख रूप से कई सालों से लोगों को अपने मकान के पट्टों का इंतजार बना हुआ है, इसको लेकर उन लोगों में लम्बे समय से असंतोष भी व्याप्त है, अब देखना यह है कि पालिका प्रशासन अपने दावों के आधार पर कितने लोगों को पट्टा जारी करती है। इसी प्रकार प्रत्येक ग्राम पंचायत मुख्यालय पर आयोजित होने वाले शिविरों के दौरान खातेदारी अधिकार, नामान्तरण, सीमाज्ञान, चारागाह भूमि के मामले, रास्तों पर अतिक्रमण के मामले, पानी व बिजली की समस्या के अलावा किसानों को बिजली कनेक्शन जैसे अनेक प्रकार की जनसमस्यायें सामने आना आम बात है, ऐसे में अब देखना है कि प्रशासन इन अभियान के दौरान प्रदेश सरकार की मंशा के अनुरूप कितना सफल हो पाता है।