जयपुर। शास्त्री नगर की बैरियां बस्ती में नेताजी मोहन लाल पारीक के प्रयास से घर बैठे बेटियों का भारतीय डाकघर की सुकन्या समृद्धि खाता योजना के तहत खाते खोलने का कार्य किया गया। जिसमे डाक विभाग द्वारा प्रचार-प्रसार के लिए कैनोपी लगाकर बैठना और आते लोगों को बताना कि 10 वर्ष तक की बालिकाओं का खाता आप यहाँ खुलवाकर उनके उज्जवल भविष्य के लिए बचत करें ताकि भविष्य में यह पैसा बच्ची के भविष्य में काम आ सके।
इस अवसर पर डाक घर शास्त्री नगर के पोस्ट मास्टर सतीश कुमार वर्मा, जनसम्पर्क निरीक्षक मुरारी लाल विजय, डाक सहायक कमलेश शर्मा एवं पोस्टमैन विष्णु शर्मा ने उपस्थित रहकर लोगों को जानकारी देते हुए कहा कि हमारा उद्देश्य गरीब लोगों द्वारा बेटियों के भविष्य के लिए डाक घर में खाते खोल कर अपना एवं बेटियों का उत्थान करना, इस खाते में अन्य योजनाओं से ज्यादा बयाज दर दी जा रही है, इस खाते में 250 रूपये से खाता खोलने के बाद अपनी सुविधा अनुसार डेढ़ लाख रूपये वार्षिक तक जमा किये जा सकते हैं।