तीन वारदातों का खुलासा कर तीन आरोपी गिरफ्तार
www.daylife.page
सांभरझील (जयपुर)। किशनगढ रेनवाल व जोबनेर थाना इलाके में दुकानों का ताला तोड़कर नकबजनी करने वाली गैंग का पर्दाफाश करते हुये पुलिस ने इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जयपुर ग्रामीण पुलिस अधीक्षक शंकरदत्त शर्मा ने बताया कि इन आरोपियों की ओर से 25 अगस्त की रात्रि को कस्बा रेनवाल में कौशल तोतला पुत्र महेश तोतला की रेनवाल में स्थित परचूनी व डेयरी की दुकानों के लकड़ी के दोनों गेटों को खिसकाकर दुकान में अन्दर घुसे तथा 10 हजार रूपये व जनरल सामान चोरी कर ले गये थे, इससे पहले भी इनकी ओर से उक्त दुकानों के गेट को तोड़ने का प्रयास किया जा चुका था।
उन्होंने बताया कि मुल्जिमों की गिरफ्तारी के लिये अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ज्ञानप्रकाश नवल व दूदू डिप्टी सुश्री कीर्ति सिंह को अज्ञात चोरों का पता लगाने के लिये विशेष निर्देश प्रदान किये गये थे, इसके लिये थानाधिकारी रेनवाल हितेश शर्मा को चोरी की वारदात करने वाली गैंग का पता लगाने के लिये विशेष टास्क दिये गये थे। दूदू डिप्टी कीर्ति सिंह ने बताया कि गैंग के सदस्य दिन में दुकानों की रैकी कर कमजोर दरवाजे वाली दुकानों का चयन कर रात को मौका पाकर वारदात को अंजाम देने का काम करते हैं। गैंग के सदस्य अपने शौक को पूरा करने के लिये वारदात को अंजाम देते थे तथा दुकानों से नगदी, सिगरेट, रजनीगंधा, गुटखा व अन्य सामान चुरा लेते थे।
बताया गया कि पकड़े गये गैंग के सदस्यों की ओर से 30 जुलाई की रात्रि को जोबनेर कस्बा में एक परचूनी की दुकान का गेट का तोड़कर करीब छह हजार रूपये के अलावा सिगरेट, सुपारी व अन्य सामान भी चुराया गया था, इसी प्रकार 9 अगस्त को जोबनेर में ज्यूस की दुकान का गेट तोड़कर करीब 9 हजार रूपये, सिगरेट का पैकेट, आईसक्रीम व अन्य सामान चुराया था। थानाधिकारी रेनवाल हितेश शर्मा ने बताया कि इनकी गिरफ्तारी के लिये सीसीटीवी फुटेज को खंगाला गया तथा संदिग्ध को चिंहित कर उनसे पूछताछ करने पर वारदात का खुलासा हुआ। पुलिस ने इस मामले में सूर्यप्रकाश उर्फ प्रकाश पुत्र रामचन्द्र रैगर उम्र 20 साल निवासी किशनगढ रेनवाल, बुद्धिप्रकाश पुत्र सांवरमल जाति नाई, उम्र 21 साल निवासी वार्ड-2, मिश्रों का कुंआ, जोबनेर, गोविन्द चौधरी पुत्र रामेश्वरलाल जाट उम्र 22 साल, निवासी वार्ड 3, जाटों का मौहल्ला, जोबनेर जिला जयपुर को गिरफ्तार कर उनसे पूछताछ की जा रही है इसके अलावा दो नाबालिग को भी इस मामले में निरूद्ध किया गया है। उक्त गैंग के सदस्यों को पकड़ने में हैड कांस्टेबल अमर सिंह, पुलिसकर्मी रमेश, प्रकाशचन्द, मुकेश कुमार की विशेष भूमिका रही।