www.daylife.page
जयपुर। दिल्ली रोड जामिया अल हिदाया जयपुर में आज कोविड-19 वैक्सीनेशन कैंप का आयोजन किया गया। अमीर जामिया हजरत मौलाना मोहम्मद फजलुर्रहमान ने बताया कि वैक्सीनेशन कैंप में को वैक्सीन व कोविड- शील्ड की 1200 डोज लगाई गई। वैक्सीनेशन कैंप के आयोजन में विधायक रफीक खान, डॉक्टर महेश जोशी, आरसीएमएचओ की मेडिकल टीम का विशेष सहयोग रहा। मीडिया सलाहकार जाकिर खान ने बताया कि वैक्सीनेशन इन्चार्ज इम्तियाज ख़ान, मेडिकल ऑफिसर डॉक्टर खुशनूमा खान, जावेद जाहिद नकवी, असनिया लता शर्मा और अमरीन शराफत का विशेष सहयोग रहा।