नियमों की जानकारी देना पालिका की जिम्मेदारी : सत्यनारायण स्वामी

पट्टे बनाने की प्रक्रिया सार्वजनिक नहीं होने से लोग परेशान

शैलेश माथुर की रिपोर्ट 

www.daylife.page

सांभरझील (जयपुर)। प्रदेश सरकार के निर्देश पर 2 अक्टूबर से आयोजित होने वाले प्रशासन शहरों के संग अभियान में आमजन को मिलने वाली राहत को लेकर भारतीय जनता पार्टी के पार्षदों की ओर से संशय व्यक्त किया गया है। सीनियर लीडर सत्यप्रकाश स्वामी की अगुवायी में नेता प्रतिपक्ष अनिल कुमार गट्टानी सहित पार्षदों ने समस्याओं के निराकरण की मांग को लेकर इस आशय का एक अभ्यावेदन अधिशाषी अधिकारी शिवराज कृष्णा को गुरूवार को सौंपा। 

वरिष्ठ नेता सत्यप्रकाश स्वामी ने कहा कि प्रदेश सरकार की मंशा पूरी तरह से जब ही सफल हो सकती है जब पालिका में पूरी पारदर्शिता के साथ समय पर कार्यों का निस्तारण किया जाये। कई सालों से लोगों को अपने पुरखों के जमाने के मकानों के आवासीय पट्टों का आज तक इंतजार बना हुआ है, पट्टे हासिल करने के लिये पालिका की ओर से जनहित में कोई जानकारी सार्वजनिक नहीं करने से लोगों को अपने दस्तावेजों को तैयार करवाने में परेशानी हो रही है। 

नियमन की विधिक प्रक्रिया क्या है इस बारे में भी वार्डों का प्रतिनिधित्व कर रहे सभी पार्षदों को बतायी जाये ताकि ऐसे लोगों को दर दर नहीं भटकना पड़े। सांभर में लम्बे समय से साफ सफाई व्यवस्था पूरी तरह से चरमा चुकी है, मौसमी बीमारियों को ध्यान में रखते हुये इस ओर विशेष ध्यान दिये जाने की जरूरत है। नेता अनिल कुमार गट्टानी ने बताया कि अभी तक विगत बोर्ड की मीटिंग का कार्यवाही विवरण पार्षदों को आज तक उपलब्ध नहीं करवाया गया है यह स्थित खेदजनक है। भाजपा पार्षदों ने ज्ञापन देते हुये अपेक्षा की है कि शीघ्र ही पालिका प्रशासन की ओर से उपरोक्त समस्याओं का शीघ्र समाधान करवा कर आमजन को राहत दी जाए, जिससे शासन व प्रशासन में आमजन का विश्वास कायम हो सके। इस मौके पर मण्डल अध्यक्ष जितेन्द्र डांगरा, पार्षद गौत्तम सिंघानिया, आशीष गर्ग, बाबूलाल सांभरिया, एडवोकेट विजय प्रजापति, प्रेम कुमार माली की भी मौजूदगी रही।