दस फुट दूर खड़ी मां के पांव भी झुलसे
शैलेश माथुर की रिपोर्ट
www.daylife.page
सांभरझील (जयपुर)। ग्राम पंचायत नरायना से करीब 11 किलोमीटर दूर नीमली गांव में सुबह करीब सवा छह बजे आकाशीय बिजली गिरने से एक बालिका की मौके पर दर्दनाक मौत हो गयी, वहीं मृतका की मां भी थोडी बहुत झुलस गयी। इस दौरान आसपास के काफी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ हादसा स्थल के पास इकट्ठी हो गयी। सूचना पाकर मौके पर नरायना थानाधिकारी हनुमान सहाय पुलिसकर्मियों के साथ हादसा स्थल पर पहुंचें तथा घटना स्थल का मौका मुआयना किया।
थानाधिकारी हनुमान सहाय ने बताया कि अलका पुत्री सत्यनारायण शर्मा व उसकी मां चम्पादेवी पशुओं को चारा डालने गयी थी, अचानक आकाश से बिजली गिरी जिसमें ऑन स्पॉट ही बालिका की मौत हो गयी तथा इसकी मां जो उससे करीब 10 फुट दूर थी उसके भी पांव झुलस गये। बिजली गिरने के दौरान वहां रखे चारे में भी आग लग गयी थी, आग पर ग्रामीणों की मदद से काबू पा लिया गया। इस दौरान मौके पर तहसीलदार भी पहुंचे जिनकी ओर से भी घटना का विवरण नोट कर लिया गया है। मृतका का पोस्टमार्टम करवा कर शव उनके परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया। बताया गया है कि सरकार की ओर से मृतका के परिवार को प्राकृतिक आपदा के तहत सहायता राशि उपलब्ध नियमानुसार करवायी जायेगी।