महलां से चोरी किये गये मोबाइल व चांदी के जेवरात बरामद
शैलेश माथुर की रिपोर्ट
www.daylife.page
सांभरझील (जयपुर)। ग्राम महलां की भोपा बस्ती में 22 सितम्बर की रात्रि को मोबाइल व चांदी के जेवरात की चोरी करने के आरोप में मोजमाबाद पुलिस को चार आरोपियों को गिरफ्तार कर उनसे माल बरामद करने में सफलता मिली है। जयपुर ग्रामीण पुलिस अधीक्षक शंकरदत्त शर्मा ने जानकारी देते हुये बताया कि उक्त चोरी के मामले में अज्ञात मुल्जिमान की तलाश के लिये विशेष टीम का गठन किया गया था तथा जयपुर, दौसा इत्यादि स्थानों पर इनकी तलाशी के लिये टीम को खास टिप्स दिये गये।
इस मामले में परिवादी के बयान लिये गये तथा घटनास्थल का निरीक्षण कर सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाला गया साथ ही सीडीआर विश्लेषण व मुखबिर खास से घटना से सम्बन्धित साक्ष्य जुटाये गये तथा उसी आधार पर चोरी करने वाले मुल्जिम चरणसिंह उर्फ चिरंजी उर्फ रामचरण बागरिया पुत्र नोरतमल उर्फ नौरत जाति बागरिया, उम्र 23 साल निवासी पिनाच थाना फागी, जिला जयपुर, चौथूराम पुत्र सूरजकरण जाति बागरिया, उम्र 19 साल, निवासी माल की ढाणी, थाना दूदू, जिला जयपुर, प्रभु पुत्र सूरजकरण जाति बागरिया, उम्र 23 साल निवासी, माल की ढाणी, थाना दूदू, जिला जयपुर व दीवाना पुत्र देवकरण जाति बावरी, उम्र 21 साल, निवासी सूरज का थैडा, थाना निवाई, जिला टोंक को गिरफ्तार कर चांदी के जेवरात व तीन मोबाइल फोन भी बरामद कर लिये गये हैं। मुल्जिमान की ओर से दो सौ फुट बाइपास के पास से चांदी के जेवरात की चोरी की गयी थी जिसको भी बरामद कर लिया गया है।
मोजमाबाद थानाधिकारी रविन्द्र कुमार ने बताया कि आरोपियों ने पूछताछ में खिरणी फाटक के पास से 5 क्विण्टल लोहा चोरी करना बताया है। 200 फुट बाईपास के पास बंजारा के झौंपड़े से चांदी चुरायी गयी जिसको पृथक से जप्त किया गया। इन आरोपियों की ओर से बम्बईया हॉस्पिटल से 5 क्विण्टल के लगभग लोहा, कालवाड़ रोड, रावण गेट से ढाई क्विटण्टल के लगभग लोहा व पचेवर रोड सेवा के आसपास दो बकरे चोरी किया जाना भी बताया है। एसपी ग्रामीण शंकरदत्त शर्मा ने चोरी के आरोपियों की गिरफ्तारी की सफलता पर पुलिस थाना मोजमाबाद टीम में शामिल पुलिसकर्मी कुंवरसिंह, करणसिंह, बाबूलाल, सीताराम व सुरेश कुमार की प्रशंसा करते हुये पुरस्कार देने की घोषणा की गयी है।