जाफ़र लोहानी
www.daylife.page
मनोहरपुर (जयपुर)। स्थानीय खटीक समाज की ओर से तीसरी पदयात्रा शिव धाम से लेकर अमरसर काली माता तक निकाली गई, जिसमें कई भक्तगण शामिल हुए।
प्राप्त जानकारी के अनुसार झांकी को आकर्षक व मनमोहक सजाई गया व हाथों में 101 झंडा लेकर डीजे की मधुर धुन के साथ आतिशबाजी करते हुए गई माता की झांकी निकाली गई। स्थानीय शिव धाम से लेकर काली माता अमरसर तक निकाली गई झांकी में हजारों के तादाद में लोग साथ चल रहे हैं।