भीलवाड़ा। समाज सेवी मोहम्मद याकूब एवं शाबिर मोहम्मद ने अपने पिता पूर्व विधायक माण्डल एवं अल्पसंख्यक आयोग के पूर्व अध्यक्ष स्वर्गीय हफिज मोहम्मद एवं उनकी पत्नी सकीना बेगम की याद में सुभाष नगर स्थित कब्रिस्तान कमेटी को नि:शुल्क शव यात्रा वाहन भेंट किया। इस अवसर पर समाज सेवी शहजाद खान, कमेटी के सदर शकील अंसारी, सचिव फखरूदीन मंसूरी, नाहर खाॅ सहित कई समाजसेवी उपस्थित थे।
पिता की याद में सर्वसमाज के लिये शव यात्रा वाहन भेंट
www.daylife.page