भीलवाड़ा। प्रताप नगर थाना क्षेत्र के शिवम् नर्मदा विहार (सैकण्ड) वार्ड नम्बर 1 में विगत दिनों हुई चोरियों पर अंकुश लगाने एवं चोरी गये माल को बरामद करने की मांग को लेकर काॅलोनीवासियों ने गुरूवार को जिला पुलिस अधीक्षक विकास शर्मा को ज्ञापन सौंपा है। ज्ञापन में बताया गया कि अब तक कई चोरियो हो चुकी है जिनमें लाखो का माल चला गया पुलिस द्वारा अब तक एक भी चोरी का राजफाश नही किया गया। यहा तक की जांच अधिकारी को सी.सी.टीवी फुटेज उपलब्ध कराये गये, इस दौरान पीड़ित कीर्ति ठाकर, सिंटू बाबू गोटू सिंह चुंडावत, सुधीर सिंह, भूरालाल पटेल, सुनील प्रजापति, संतोष दुबे, गजेंद्र सिंह हाड़ा, अमित तिवारी, विनीत जान, कलैश शर्मा, भरत उपाध्याय, आशीष, आशीष दुबे, जगरनाथ, किशोर कोठारी, आलोक मिश्रा, बृजेश, प्रिंस हाड़ा, नितिन, विष्णु, राजेश, विक्की हुड्डा, जगदीश चंद्र बाहेती सहित सैंकड़ों कॉलोनीवासी उपस्थित थे।
चोरियो पर अंकुश लगाने की मांग को लेकर सौपा ज्ञापन
www.daylife.page