भीलवाडा। बड़ौदा राजस्थान क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक क्षेत्रीय कार्यालय भीलवाडा के अधीन गैर बैंकिंग क्षेत्रों तक बैंकिंग सेवाएँ पहुंचाने के उद्देश्य से मोबाईल एटीएम वेन का लोकार्पण जिला कलक्टर शिव प्रसाद एम नकाते, क्षेत्रीय प्रबन्धक वी.सी.व्यास एंव मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद रामचन्द्र बैरवा ने किया। इस अवसर पर मुख्य प्रबंधक एस.सी.गुप्ता, नाबार्ड डी.डी.एम. लोकेश सैंनी ,मुख्य प्रबंधक ए.पी.सेठी, वरिष्ठ प्रबंधक ओ.पी.अग्रवाल, बी.एस.जोधा, आर.एल.खटीक, प्रबंधक एम.के.शर्मा एवं स्टाफ सदस्य उपस्थित थे।
मोबाईल एटीएम वेन 'मुद्रा रथ' का भीलवाडा कलक्टर ने किया लोकार्पण
www.daylife.page