संगम विश्वविधालय में लोजिस्टिक पाठ्यक्रम की शुरुआत

www.daylife.page

भीलवाड़ा। कौशल विकास और उद्यमिता मंत्रालय भारत सरकार द्वारा संचालित कौशल विकास मिशन के तहत लोजिस्टिक सेक्टर स्किल काउंसिल तथा संगम विश्वविधालय के मध्य गुरूवार को लोजिस्टिक पाठ्यक्रम की शुरूआत करने को लेकर करार हुआ। इस करार के तहत बीबीए लोजिस्टिक तीन वर्षीय पाठ्यक्रम की शुरुआत की गई हैं। इस अवसर पर रजिस्ट्रार प्रो राजीव मेहता, कुलपति प्रो डा करुणेश सक्सेना, संगम ग्रुप के मैनेजिंग डायरेक्टर डा एस एन मोदानी, डिप्टी डीन डा विभोर पालीवाल, ट्रेनिग प्लेसमेंट हेड अनुराग शर्मा,जनसंपर्क अधिकारी लेफ्टीनेंट राजकुमार जैन, एडमिशन मार्केटिंग हेड अमित जैन सहित कई उपस्थित थे।