हरि प्रजापत स्मृति में रक्तदान शिविर आयोजित

www.daylife.page

भीलवाड़ा। सहयोग सेवार्थ फाउंडेशन संस्थान के तत्वाधान में महात्मा गांधी चिकित्सालय ब्लड बैंक यूनिट सहयोग से माण्डल तहसील के पीथास गांव स्थित राजकीय बालिका माध्यमिक विद्यालय में स्वर्गीय लेहरु लाल गाडरी और स्वर्गीय हरि प्रजापत की स्मृति में नव दुर्गा मित्र मंडल के कार्यकर्ताओ ने 51 यूनिट रक्तदान किया। यह जानकारी चिकित्सा कर्मी त्रिलोक वर्मा ने दी।