विधायक ने काजीपुरा से सिनोदिया तक डामरीकरण सड़क का शिलान्यास किया
शैलेश माथुर की रिपोर्ट
www.daylife.page
सांभरझील (जयपुर)। सांभर पंचायत समिति की आदर्श ग्राम पंचायत काजीपुरा में नवरात्रा के शुभ अवसर पर फुलेरा विधानसभा क्षेत्र के हैट्रिक विधायक निर्मल कुमावत ने काजीपुरा से सिनोदिया तक करीब 94 लाख रूपये की लागत से बनने वाली डामरीकरण सड़क का विधिवत रूप से सैंकड़ों ग्रामीणों की मौजूदगी में शिलान्यास किया।
इस दौरान आयोजित समारोह में ग्रामीण जनता को सम्बोधित करते हुये विधायक कुमावत ने कहा कि गांवों के सर्वांगीण विकास के लिये सभी को अपनी भागीदारी सुनिश्चित करनी चाहिये। उन्होंने कहा कि मैं चाहता हूं कि केन्द्र व प्रदेश सरकार की ओर से गरीबों के लिये चलायी जा रही सभी प्रकार की लोक कल्याणकारी योजनाओं का सीधा लाभ पात्र गरीबों को मिले, इसके लिये प्रभावी तरीके से पंचायत स्तर पर भी मोनिटरिंग की खास आवश्यकता है, इसके लिये मेरी ओर से यथा संभव प्रयास किये जा रहे हैं, उन्होंने यह भी कहा कि विकास के लिये विधायक कोष से धन की जितनी भी जरूरत होगी मेरी ओर से कोई कमी नहीं रखी जायेगी।
इस अवसर पर ग्रामीण जनता की ओर से उनका जोरदार अभिनन्दन किया गया। विगत पन्द्रह साल से लगातार सरपंच प्रतिनिधि और पूर्व में कृषि उपज मण्डी किशनगढ रेनवाल के सदस्य व वर्तमान काजीपुरा के सरपंच नवरनत कुमावत की अध्यक्षता में आयोजित समारोह में महिलाओं ने भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। समारोह में विशिष्ट अतिथि के रूप में पंचायत समिति सांभर के वार्ड उन्नीस की सदस्या अरूणा कंवर तथा फुलेरा देहात दक्षिण भाजपा मण्डल अध्यक्ष ब्रदीनारायण शर्मा, काजीपुरा उप सरपंच पन्नालाल, वार्ड पंच पोखरमल माचीवाल सहित अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन शिक्षक गोपाललाल कुमावत द्वारा सफलता पूर्वक किया गया।