रामायण पाठ से सकारात्मक परिवर्तन आता है : दिलीप कुमावत

जाफ़र लोहानी

www.daylife.page

मनोहरपुर (जयपुर)। गंगा माता मंदिर अचरोल में अखण्ड 9 दिवस रामायण पाठ कार्यक्रम किया जा रहा है। कर्मचारी नेता दिलीप कुमावत ने कहा कि 9 दिवस रामायण पाठ करने से मनुष्य जीवन में सकारात्मक ऊर्जा से परिवर्तन आता है। 

गंगा माता मंदिर में रामायण पाठ सुचारू रखने वाले भक्तजन गुलाबचंद, फुलचंद, विद्यासागर, दिलीप कुमावत, दिनेश कुमावत, पुष्पेन्द्र कुमावत, शंकर लाल, राजेंद्र कुमार, अक्षय कुमावत, सुभाष कुमावत, मांगीलाल, कान्हा कुमार, आदि भक्तजन उपस्थित थे।