जाफ़र लोहानी
www.daylife.page
मनोहरपुर (जयपुर)। ग्राम पंचायत धानोता में सरपंच श्रीमती कविता शर्मा की अध्यक्षता व मुख्य अतिथि विधायक की उपस्थिति में ग्राम जल एवं स्वच्छता समिति धानोता की बैठक आयोजित की गई। बैठक में ग्राम पंचायत स्तर पर ग्राम जल एवं स्वच्छता समिति एवं ग्रामवासियों को जल जीवन मिशन हर घर जल से संबंधित जानकारियां मनोज कुमार शर्मा मानव संसाधन विकास पीएचडी जयपुर एवं रईस अहमद आईईसी कोऑर्डिनेटर डीपीएमयू पीएचडी जयपुर द्वारा प्रदान की गई।
इस दौरान ओम चौधरी, विनोद शर्मा सरपंच प्रतिनिधि, सुमेर सिंह वार्ड पंच, रेखा कंवर, बिमला धनवंत, मंजू सैनी, उमा शर्मा, कृष्णा कुमावत आंगन बाड़ी कार्यकर्ता, भगवान सहाय, उर्मिला निठारवाल कृषि पर्यवेक्षक, नूरमोहमद, हरफूल गढ़वाल वार्ड पंच, रतन पंप चालक व अन्य ग्रामीण उपस्थित रहे।