जाफ़र लोहानी
www.daylife.page
मनोहरपुर (जयपुर)। शाहपुरा क्षेत्र के बिदारा गांव में स्थित लक्ष्मी इंटरनेशनल एकेडमी में एकल नृत्य व फैंसी ड्रेस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विद्यालय में छात्र-छात्राओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में छात्र-छात्राओं ने विभिन्न तरह के स्वांग रचकर अपनी प्रस्तुतियां दी जिसे देखकर वहां उपस्थित सभी दर्शक आकर्षित हुए इस अवसर पर छात्रों ने विभिन्न तरह के नृत्य प्रस्तुत किए।
कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय के प्राचार्य एमआर वर्मा, नितिन शर्मा व सीमा कुमारी द्वारा मां शारदा की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित कर की गई इस कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के छात्र छात्राओं ने दीपावली विषय पर भाषण भी दिया, कार्यक्रम में प्रतियोगिता में विजेता छात्र-छात्राओं को उनकी प्रतिभा के आधार पर प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र छात्राओं को विद्यालय के प्राचार्य ने पुरस्कृत किया। विद्यालय के सचिव रोहिताश राम मीणा द्वारा अध्यापक अध्यापिकाओं व सह कर्मचारियों को मिठाई व उपहार देकर दीपावली की बधाई दी कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के प्राचार्य एम आर वर्मा ने सभी छात्र छात्राओं को संबोधित किया व दीपावली की शुभकामना दी उन्होंने बताया कि विद्यालय में इस प्रकार की प्रतियोगिता का आयोजन समय-समय पर किया जाता है। जिसमें विद्यार्थियों को भाग लेकर अपनी प्रतिभाओ को निखारने का भी मौका मिलता है इस मौके पर विद्यालय शिक्षकगण संजय हरिजन, सुरेश कुमार, पायल सिंधु, अनिल शर्मा, रोहिताश कुमार जाट, दिनेश कुमार पीटीआई, सीमा यादव, आशीष शर्मा, ममता शर्मा, ममता यादव, दीपक सिंह, गजानंद शर्मा अकाउंटेंट उपस्थित रहे मंच का संचालन सुरेश कुमार प्रजापति द्वारा किया गया।