भीलवाड़ा माहेश्वरी समाज ने किया प्रतिभाओं का सम्मान

www.daylife.page

भीलवाड़ा। नगर माहेश्वरी सभा एवं माहेश्वरी प्रोफेशनल फोरम द्वारा प्रोफेशनल कोर्सेस में श्रेष्ठ रहे बच्चों को सम्मान किया गया। मीडिया प्रभारी महावीर समदानी ने बताया कि सम्मानित होने वाले छात्र छा़त्राओं में ज्यादातर विभिन्न परीक्षाओं में श्रेष्ठ परिणाम लाने वाले है। इस अवसर पर फोरम के अध्यक्ष प्रदीप लाठी,सचिव सुनील सोमानी प्रदेश अध्यक्ष कैलाश कोठारी, मंत्री सत्येंद्र बिरला, जिला अध्यक्ष दीनदयाल मारु, मंत्री देवेंद्र सोमानी, श्रीनगर सभा अध्यक्ष केदार जागेटिया, मंत्री अतुल राठी सीए सोनेश काबरा, सीएमए अभिषेक बाहेती, ललित पोरवाल, सुधा चांडक, कनुप्रिया बंग, निशा सोनी, साक्षी आगाल, मधु देवपुरा व कपिल बाहेती सहित कई बच्चों ने भाग लिया।