शैलेश माथुर की रिपोर्ट
www.daylife.page
सांभरझील (जयपुर)। सांभर में एक घर के बाड़े में छिपकर बैठे अजगर का शुक्रवार को सांभर के पुराना किला निवासी अक्षय कुमार ढोली पुत्र रामचन्द्र ढोली की ओर से रैसक्यू कर उसे सुरक्षित तरीके से जंगल में ले जाकर छोड़ा गया। लिखने योग्य है कि विगत कुछ माह से अनेक घरों से विभिन्न प्रजातियों के सर्प निकलने का सिलसिला बना हुआ है।
अक्षय ढोली की ओर से एक न्यायिक मजिस्ट्रेट के आवास से भी कोबरा सर्प का रैसक्यू किया चुका है, इसके अलावा उनकी ओर से खतरनाक माने जाने वाले गोयरा व पाटन गोयरा व अन्य जहरीले जन्तुओं का सफलतापूर्वक रैस्क्यू कर सुरक्षित तरीके से जंगल में छोड़ा जा चुका है, उनके इस कार्य की काफी सराहना मिल रही है।