हैंड वाशिंग डे पर स्वच्छता से निरोगी रहने का संदेश दिया

www.daylife.page

भीलवाड़ा। ग्लोबल हैंड वाशिंग डे के अवसर पर हिन्दुस्तान जिंक द्वारा स्वच्छता से निरोगी रहने का संदेश देते हुए अभियान की शुरूआत की गयी। हिंदुस्तान जिंक ने अपने कर्मचारियों और उनके बच्चों के साथ एक ज्ञानवर्धक वीडियो रिलीज़ किया कंपनी द्वारा सभी कर्मचारियों और बिजनेस पार्टनर्स के कार्मिकों को साबुन से हाथ धोने की आवश्यकता एवं फायदों की जानकारी दी गयी। कंपनी द्वारा हाथ धोने के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए मोबाइल स्वास्थ्य वैन के माध्यम से 182 गांवों में 2 लाख से अधिक लाभार्थियों तक स्वास्थ्य सुविधा मिल रही है। इस कार्यक्रम में आगुचा स्थित राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय जयसिंहपुरा हुरडा में आयोजित सत्र में 65 बच्चों ने भाग लिया।